नई दिल्ली: सैमसंग ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। सैमसंग गैलेक्सी ए20 एस स्मार्टफोन पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च हुआ था, जिसे कंपनी ने अब भारत में लॉन्च किया है। ये स्मार्टफोन गैलेक्सी ए सीरीज का हिस्सा है। गैलेक्सी ए20 एस स्मार्टफोन एचडी प्लस डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा फीचर के साथ आता है।
सैमसंग ने इस फोन में डॉल्बी एटम्स साउंड सिस्टम दिया गया है। फोन में 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। गैलेक्सी ए20 एस स्मार्टफोन ऑक्टाकोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन तीन रंग में मिरर फिनिश के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए20 एस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है। ये कीमत स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं फोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपए में आता है। हैंडसेट तीन रंग- ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में उपलब्ध है। इसे विभिन्न स्टोर से खरीदा जा सकता है।
डुअल सिम सपोर्ट वाला गैलेक्सी ए20 एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित वन यूआई पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी ए20 एस स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसमें 4 जीबी तक का रैम सपोर्ट मिलता है।
डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और एक 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का लेंस दिया है। हैंडसेट में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है, जो 512 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में यूएसबी टाइप सी, ब्लूटूथ, वाईफाई और 3.5 एमएम का जैक मौजूद हैं। सैमसंग ने इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी है।