नई दिल्ली: आईटेल अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबकि हॉन्गकॉन्ग आधारित ट्रांसशन होल्डिंग अधिकृत ब्रांड आईटेल भारत में अपना नया स्मार्टफोन लेकर आ रही है, जो आकर्षक डिजाइन वाला होगा। सामने आई फोन की तस्वीर के मुताबिक स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन का डुअल कैमरा सेटअप काफी खास, क्योंकि इसका लुक आपको आईफोन 11 सीरीज की याद दिलाएगा।
कंपनी सूत्रों की मानें तो ये स्मार्टफोन फरवरी में लॉन्च हो सकता है। फोन में आईफोन जैसे डिजाइन के अतिरिक्त बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल सकता है। आईटेल इस स्मार्टफोन को 'नए इंडिया का स्मार्टफोन' टैग लाइन के साथ ला रही है। इसके साथ ही 'दिखाओ अपना जादू' जैसी टैगलाइन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
सूत्रों की मानें तो प्रीमियम लुक वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी बेहद प्रतिस्पर्धात्मक कीमत पर लॉन्च कर सकती है। आईटेल ने साल 2016 में भारतीय बाजार में एंट्री की थी और कंपनी का मुख्य फोकस ऑफलाइन बाजार पर है। इस स्मार्टफोन का मुकाबला रेडमी 8 और रियलमी सी 3 से होगा। रियलमी सी 3 स्मार्टफोन इस महीने ही लॉन्च हो सकता है।
रियलमी सी3 स्मार्टफोन मीडिया टेक जी70 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। 6 फरवरी को लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन में मिनी ड्रॉप नॉच, 6.5 इंच का डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा जैसे फीचर होंगे। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। रियलमी सी3 स्मार्टफोन पहला स्मार्टफोन होगा रियलमी यूआई के साथ आएगा। यानी इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 10 पर आधारित कलर ओएस 7 का रियलमी यूआई वर्जन देखने को मिलेगा।