नई दिल्ली: हुवावे का सब ब्रांड ऑनर ई कॉमर्स कंपनी अमेजन के साथ मिलकर फ्रेंडशिप डे सेल लेकर आया है। इस सेल में ऑनर के विभिन्न स्मार्टफोन पर डिस्काउंट और अन्य ऑफर मिल रहे हैं। कंपनी ने इस ऑफर की जानकारी ट्विटर पर दी है। इसके अतिरिक्त अमेजन पर इस सेल में 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट एक्सिस बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड यूजर्स को मिल रहा है। अमेजन पर ये सेल लाइव हो गई है, अगर आप नया फोन खरीदने की योजना में हैं तो आप इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
ऑनर व्यू 20 जिसकी कीमत 37,999 रुपए है इस सेल में 25,999 रुपए में मिल रहा है। ये कीमत स्मार्टफोन 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं फोन का 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 31,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस वेरिएंट की वास्तविक कीमत 45,999 रुपए है। आप स्मार्टफोन पर मिल रहे बैंकिंग ऑफर का इस्तेमाल कर इसे डिस्काउंट के बाद भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
वहीं ऑनर प्ले स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट इस सेल में 12,999 रुपए में मिल रहा है। इस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपए है। फोन का 6 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपए में मिल रहा है, जिसकी नॉर्मल की कीमत 23,999 रुपए है।
दूसरी ऑनर स्मार्टफोन की बात करें तो ऑनर 10 लाइट स्मार्टफोन का 3 जीबी रैम वेरिएंट सेल में 9,999 रुपए में मिल रहा है, जिसकी रेगुलर कीमत 12,999 रुपए है। जबकि फोन का 4 जीबी रैम वेरिएंट ऑनर फ्रेंडशिप डे के मौके पर 11,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, जिसकी नॉर्मल कीमत 13,999 रुपए है। आखिर में बात करें ऑनर 8 एक्स और ऑनर 8 सी को इन स्मार्टफोन पर 1000 रुपए से 3 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके अतिरिक्त ऑनर 7सी स्मार्टफोन आपको 8,999 रुपए की कीमत में मिल रहा है। ये कीमत 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। ऑनर 9 लाइट स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपए की कीमत में उपलब्ध है। जबकि ऑनर 9 एन स्मार्टफोन 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपए में मिल रहा है। ऑनर प्ले स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को आप 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
गौरतलब है कि 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे है, उससे पहले ऑनर ने इस सेल का आयोजन किया है। इस सेल का नाम भी ऑनर फ्रेंडशिप डे सेल ही है। अगर आपको फ्रेंडशिप डे पर किसी को फोन गिफ्ट करने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां मिल रहे ऑफर्स का आप लाभ उठा सकते हैं।