नई दिल्ली: गूगल ने पिक्सल 4 सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस सीरीज में हमेशा की तरह दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं, जिनका नाम पिक्सल 4 और पिक्सल 4 एक्स एल है। हमेशा की तरह ही दोनों फोन का मुख्य फीचर इनका कैमरा है। पिक्सल 4 में रडार सेंसर, मोशन सेंस जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इन फीचर की मदद से स्मार्टफोन हवा में यूजर्स के गेस्चर पहचान कर काम करता है। यूजर्स सिर्फ हवा में हाथ हिलाकर फोन पर कई काम कर सकते हैं।
गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोन 799 डॉलर (लगभग 57 हजार रुपए) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ है। ये कीमत फोन के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं गूगल पिक्सल 4 एक्स एल 899 डॉलर (लगभग 64 हजार रुपए) की शुरुआती कीमत पर आता है। इन स्मार्टफोन शिपिंग 24 अक्टूबर से शुरू होगी। कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट- जस्ट ब्लैक, क्लियरली व्हाइट और ओह सो ऑरेंज में लॉनन्च किया है। पिक्सल 4 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं होगा।
फीचर की बात करें तो गूगल पिक्सल 4 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। ये स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 90 हर्ट्ज की स्क्रीन के साथ आता है। गूगल ने इसमें टाइटन एम सिक्योरिटी चिप का इस्तेमाल किया है। पिक्सल 4 एंड्रॉयड 10 के साथ आता है और इसे अगले तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलता रहेगा। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले मौजूद है जो एचडीआर सपोर्ट के साथ आता है।
पिक्सल 4 एक्स एल में 6.3 इंच का क्यू एचडी प्लस पैनल दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आते हैं। पिक्सल 4 सीरीज 16 मेगापिक्सल और 12.2 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आती है। वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है।
पिक्सल 4 स्मार्टफोन में 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि पिक्सल 4 एक्स एल में 3700 एमएएच की बैटरी मिलती है। दोनों ही फोन 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग, टाइप सी पोर्ट के साथ आते हैं। डुअल सिम के लिए यूजर्स को ई सिम का इस्तेमाल करना होगा।