नई दिल्ली: गूगल ने एंट्री लेवल स्मार्टफोन और प्रीमियम सेगमेंट के फोन के बीच का गैप खोज लिया है। कंपनी ने कुछ साल पहले एंड्रॉयड का स्पेशल एडिशन एंड्रॉगड गो लॉन्च किया था, जिसे हल्के और कम रैम वाले डिवाइस पर काम करने के लिए तैयार किया गया था। एंड्रॉयड गो का इस्तेमाल 1 जीबी रैम या इससे कम रैम वेरिएंट वाले फोन में होता है। अब कंपनी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए एंड्रॉयड 10 गो एडिशन लॉन्च किया है। एंड्रॉयड 10 कंपनी ने कुछ वक्त पहले ही जारी किया है, जो धीरे धीरे कई डिवाइस पर उपलब्ध हो गया है।
गूगल ने जब एंड्रॉयड 10 लॉन्च किया था तो जानकारी दी थी कि इसमें डार्क मोड, नया गेस्चर आधारित नेविगेशन और कई अन्य आकर्षक फीचर मिलेंगे। अब कंपनी ने इसका गो एडिशन लॉन्च कर दिया है। एंड्रॉयड 10 की तरह ही एंड्रॉयड 10 गो एडिशन में डार्क मोड और नए गेस्चर फीचर मिलेंगे। इसके अतिरिक्त इसमें Adiantum encryption का फीचर भी मिलेगा।
सामान्यतः एन्क्रिप्शन के लिए स्पेशल हार्डवेयर की आवश्यता होती है, लेकिन Adiantum encryption की खास बात है कि इसमें किसी स्पेशल हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं होती है।
गूगल ने एंड्रॉयड गो एडिशन के लिए गो एप्स भी लॉन्च किए हैं। गूगल के इस ओएस के लिए खास छोटे साइज के एप लॉन्च किए हैं। एंड्रॉयड गो एडिशन के लिए गूगल ने गैलेरी एप, यूट्यूब एप और इसी प्रकार कई गो नाम से एप जारी किए हैं, जो एंड्रॉयड गो एडिशन पर बेहतर काम करते हैं। इससे यूजर्स को फोटो, फाइल, म्यूजिक स्टोर करने के लिए ज्यादा स्पेश मिल जाता है।
अब सवाल आता है कि ये डिवाइस एंड्रॉयड 10 पर कब अपडेट कर सकते हैं। इसके अपडेट जारी करने के लिए कंपनी सामान्य एंड्रॉयड वाली प्रक्रिया का पालन नहीं करेगी। फिलहाल बाजार में मौजूद रेडमी गो जैसे लेटेस्ट स्मार्टफोन एंड्रॉयड ओरियो गो के साथ आते हैं। उम्मीद है कि नोकिया 1 प्लस में एंड्रॉयड 10 गो एडिशन देखने को मिल सकता है। इसके जारी होने की कोई आधिकारित जानकारी नहीं है।