नई दिल्ली: अमेजन पर फैब फोन फेस्ट सेल चल रही है, जिसमें कई स्मार्टफोन पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं। 26 नवंबर की रात से शुरू हुई ये सेल 29 नवंबर तक चलेगी। इस सेल में अमेजन विभिन्न स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 फीसदी तक डिस्काउंट प्रदान कर रही है। सेल में पावर बैंक, चार्जर, केस आदि पर ऑफर मिल रहे हैं। डिस्काउंट के अतिरिक्त अमेजन इस सेल में नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान भी दे रही है।
इसके साथ ही एचडीएफसी ग्राहकों को इस सेल में 10 फीसदी का अतिरिक्त इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। ये डिस्काउंट एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड दोनों पर मिल रहा है। सेल में अमेजन, नोकिया, एप्पल, वनप्लस, सैमसंग, वीवो, शाओमी आदि कंपनियों के स्मार्टफोन पर डिस्काउंट प्रदान कर रही है।
इस सेल का वनप्लस 7टी स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। ये डिस्काउंट लिमिटेड है। इस ऑफर के बाद वनप्लस 7टी कीमत 34,999 रुपये हो जाती है। वहीं एप्पल का आईफोन एक्सआर इस सेल में 42,990 रुपये की कीमत में मिल रहा है।
इसके साथ साथ वनप्लस 7 प्रो, गैलेक्सी नोट 9, गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी नोट 10, वीवो वी17, ऑनर 20, मी ए3, ओप्पो एफ11 प्रो, ओप्पो एफ11, पोको एफ1, ऑनर 20 आई समेत कई फोन पर डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन इस सेल में हाल में लॉन्च हुए कुछ स्मार्टफोन पर भी ऑफर दे रही है। सेल के दौरान वीवो यू20, रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे। अमेजन फैब फोन फेस्ट सेल में स्मार्टफोन एक्सेसरीज पर भी आकर्षक डिस्काउंट मिल रहे हैं।