भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 में टीम इंडिया के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
भारत ने इंग्लैंड को कोलकाता के इडेन गार्डन्स मैदान पर खेले पांच मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट के अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसा रहा पहले टी20 मुकाबले के पल-पल का हाल।

भारत बनाम इंग्लैंड, पहला टी20 मैच कौन जीता
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैच की टी20 सीरीज के बुधवार को कोलकाता के ऐतिहासिक इडेन गार्डन्स मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट अंतर से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 132/10 रन का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में जीत के लिए मिले 133 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में 7 विकेट रहते हासिल कर लिया। जानिए कैसा रहा मैच के पल पल का हाल?
भारत ने जीता टॉस:
भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सीरीज के पहले टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने टीम की प्लेइंग 11 में 14 महीने बाद वापसी करने वाले मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया।
खराब रही इंग्लैंड की शुरुआत
इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत करने फिल साल्ट और बेन डकेट की जोड़ी उतरी। अर्शदीप सिंह ने पारी के पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर फिल साल्ट को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराकर चलता कर दिया। साल्ट अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद उनके साथी डकेट तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर रिंक सिंह के हाथों लपके गए। 17 रन पर 2 विकेट इंग्लैंड ने 2.5 ओवर में बना लिए थे। डकेट 4 रन बनाकर पवेलिय लौटे।
बटलर ने एक छोर संभाला
तीसरे पायदान पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान जोस बटलर ने एक छोर संभाला। थोड़ी देर उन्हें दूसरे छोर से हैरी ब्रूक का साथ मिला। दोनों ने मिलकर टीम को पॉवरप्ले के अंत में 2 विकेट के नुकसान पर 46 रन तक पहुंचा दिया। 6.2 ओवर में इंग्लैंड ने 50 रन के आंकड़े को भी पार कर लिया। लेकिन ये साझेदारी आठवें ओवर की तीसरी गेंद पर टूट गई। वरुण चक्रवर्ती ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ब्रूक को बोल्ड करके इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया और इस साझेदारी को तोड़ दिया। ब्रूक 17 रन बना सके। इसके दो गेंद बाद बल्लेबाजी करने आए लियाम लिविंगस्टोन भी चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए। वो अपना खाता नहीं खोल पाए। इंग्लैंड का स्कोर अचानक 7.5 ओवर में 65 रन हो गया।
बटलर ने जड़ा कप्तानी अर्धशतक
एक छोर से इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला शुरु हो गया। दूसरे छोर पर बटलर डटे रहे और अपना अर्धशतक 34 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से पूरा किया। इसके बाद जैकब बैथेल को पांड्या ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को 83 के स्कोर पर पांचवां झटका दिया। बैथल 7 रन बना सके।
109 के स्कोर पर पवेलियन लौटे बटलर
बढ़ते दबाव और विकेटों की झड़ी के बीच बटलर भी खुलकर बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे। 95 के स्कोर पर ओवरटन और 103 के स्कोर पर गस एटकिंसन पवेलियन लौट गए। दोनों ने 2-2 रन बनाए। दोनों को अक्षर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान बटलर को नीतीश रेड्डी के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड की बड़े स्कोर तक पहुंचने की रही सही उम्मीदें भी खत्म कर दीं। बटलर ने 68(44) रन बनाए। उनके आउट होते ही स्कोर 16.2 ओवर में 8 विकेट पर 109 रन हो गया।
आर्चर-राशिद ने पहुंचाया 130 तक
अंत में जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद ने स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश की। दोनों ने नौवें विकेट के लिए 21 रन जोड़े। 20 ओवर में हार्दिक ने आर्चर को कप्तान सूर्या के हाथों कैच करा दिया। आर्चर ने 12 रन बनाए। अंतिम गेंद पर मार्क वुड 1 रन बनाकर रन आउट हो गए और इंग्लैंड की पारी 20 ओवर में 132 रन पर सिमट गई। आदिल राशिद 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
चक्रवर्ती रहे भारत के सबसे सफल गेंदबाज
भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। 2-2 सफलता अर्शदीप, हार्दिक और अक्षर पटेल के हाथ लगी। जबकि एक खिलाड़ी रन आउट हुआ।
जीत के लिए 133 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में 4.1 ओवर में 41 रन जोड़ लिए थे। लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर सैमसन को आर्चर ने एटकिंसन के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत कर दिया। सैमसन ने 20 गेंद पर 26 रन बनाए। इसके बाद इसी ओवर में बल्लेबाजी करने आए आर्चर ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को भी पवेलियन वापस भेज दिया। सूर्या अपना खाता नहीं खोल पाए।
अभिषेक की आतिशी पारी से जीती टीम इंडिया
41 रन पर 2 विकेट गंवाकर टीम इंडिया मुश्किल में नजर आ रही थी। ऐसे में अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला। एक छोर तिलक वर्मा ने संभाला तो दूसरे छोर से अभिषेक ने धुनाई शुरू कर दिया। 20 गेंद में 6 छक्के और तीन चौके की मदद से उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। भारतीय टीम ने 100 रन के आंकड़े को 10 ओवर में छू लिया। इसके बाद अभिषेक ने हमलावर रुख जारी रखा और टीम को छक्के के साथ जीत दिलाने की कोशिश में आदिल राशिद की गेंद पर कैच दे बैठे। उन्होंने 34 गेंद में 79 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 8 छक्के और 5 चौके जड़े। अंत में जीत की औपचारिकता तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने पूरी कर दी। तिलक 16 और हार्दिक 3 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय टीम ने 43 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।
मैन ऑफ द मैच: शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड के मध्यक्रम को घुटने के बल लाने वाले वरुण चक्रवर्ती को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

Ranji Trophy Semi-Final: पार्थ रेखाडे के करिश्माई ओवर ने मुंबई को बैकफुट पर धकेला, विदर्भ ने कसा शिकंजा

World Record: अमेरिका ने तोड़ा टीम इंडिया का 40 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में किया सबसे छोटे स्कोर का बचाव

PAK vs NZ Dream11 Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें परफैक्ट ड्रीम इलेवन

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ Pitch Report: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट

GGTW vs MIW Highlights: गुजरात के खिलाफ खुला मुंबई इंडियंस की जीत का खाता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited