VIDEO: वैभव सूर्यवंशी ने मैच के बाद महेंद्र सिंह धोनी के छुए पैर, देखें वीडियो
Vaibhav Suryavanshi touches feet of MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 61वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को मात दे दी है। इस जीत के बाद युवा सितारे वैभव सूर्यवंशी ने सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए।

वैभव सूर्यवंशी एमएस धोनी (फोटो- Screngrab/x)
Vaibhav Suryavanshi touches feet of MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का सफर समाप्त हो गया है। टीम ने अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को करारी शिकस्त दे दी है। इस मैच में भी टीम की तरफ से बल्लेबाजी में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने धमाकेदार पारी खेली है। राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी इस सीजन की खोज रहे हैं। वैभव ने अपने पहले ही आईपीएल सीजन में छाप छोड़ी। वैभव ने मैदान पर अपनी बल्लेबाजी के साथ-साथ अपने व्यवहार और बड़ों को सम्मान के लिए भी सभी की प्रशंसा पाई। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच के बाद वैभव सूर्यवंशी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर छुए हैं।
आईपीएल 2025 के सबसे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी मैच समाप्त होने के बाद जैसै ही टूर्नामेंट के सबसे उम्रदाराज खिलाड़ी और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के सामने आए तो वे अपने आप को रोक नहीं पाए और उनसे मिलते ही नीचे झुककर उन्हें प्रणाम करने लगे। इसे देखकर धोनी हैरान रह गए और बाद में उन्होंने वैभव को खुशी खुशी देखा और उठाया। ये पल बेहद खास था और इसका वीडियो हर तरफ जमकर वायरल हो रहा है।
राजस्थान रॉयल्स ने जीता मैच 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ सीजन का अंत किया। दिल्ली में खेले गए आखिरी लीग मुकाबले में राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। राजस्थान के सामने 188 रन का लक्ष्य था जिसे उसने वैभव की तूफानी पारी के दम पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। राजस्थान की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने सर्वाधिक 57 रन की पारी खेली। इससे पहले चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा। चेन्नई की ओर से सर्वाधिक 43 रन की पारी आयुष म्हात्रे ने खेली जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 और शिवम दुबे ने 39 रन की पारी खेली। राजस्थान की ओर से युद्धवीर चरक ने 3 और आकाश मधवाल ने 2 विकेट चटकाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IND Vs ENG 1st Test Day 5, भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर: बारिश के चलते रुका मैच, इंग्लैंड का स्कोर 200 के करीब

एक तरफ मोहम्मद, दूसरी तरफ कृष्णा, दोनों...लीड्स टेस्ट में कप्तान गिल का बयान वायरल, देखें Video

IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट के आखिरी दिन काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी है भारत और इंग्लैंड की टीम, जानें वजह

IND vs ENG 1st Test, Day 5 Pitch Report: आज मैच के आखिरी दिन कैसी है पिच रिपोर्ट, केएल राहुल ने दिया है बड़ा बयान

India vs England 1st Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर- 21/0, जीत के लिए भारत को 10 विकेट की दरकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited