Video: पिता के आरोपों के बीच जडेजा ने पत्नी रिवाबा पर लुटाया प्यार, दिया ये खास तोहफा

Ravindra Jadeja POTM Award: भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रवींद्र जडेजा ने अपने पिता द्वारा लगाए गए आरोपों के बीच पत्नी रिवाबा का एक बार फिर से साथ दिया है। जडेजा को राजकोट टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया। इसे पाने के बाद उन्होंने रिवाबा पर प्यार लुटाया है।

Ravindra Jadeja Rivaba Jadeja

रवींद्र जडेजा रिवाबा जडेजा (फोटो- Instagram)

Ravindra Jadeja POTM Award: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करते हुए टीम को जीत दिलाई। इसके चलते धाकड़ खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया। जडेजा को जैसे ही ये अवॉर्ड मिला तो उन्होंने इसे किसी ओर को नहीं बल्कि अपनी पत्नी रिवाबा को समर्पित कर दिया। बता दें कि हाल ही में जडेजा के पिता ने अपनी बहू रिवाबा पर जाटू-टोना करने और उनके बेटे को फंसाने का आरोप लगाया था। ऐसे में जडेजा का ये बयान उनके पिता को करारा जवाब माना जा रहा है।

जडेजा को पहली पारी में महत्वपूर्ण शतक और दूसरी पारी में पांच विकेट लेने के लिए मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था। इस मैच में रविचंद्रन अश्विन के बाद जडेजा एक टेस्ट में शतक लगाने और पांच विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए। जडेजा के अलावा मुकाबले में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का भी खास योगदान रहा। रोहित ने शतक जड़ा वहीं यशस्वी ने तो डबल सेंचुरी लगा दी।

जडेजा ने पत्नी को समर्पित किया अवॉर्ड

इस अवॉर्ड को पाने के बाद बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में जडेजा ने कहा कि "दूसरी पारी में पांच विकेट लेना एक विशेष एहसास है। और वह भी एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेना विशेष है।" उन्होंने आगे पत्नी को लेकर कहा कि "यह मेरे घरेलू मैदान पर एक विशेष मैन ऑफ द मैच है। मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी को समर्पित करना चाहता हूं। वह मानसिक रूप से पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत कर रही है। वह हमेशा मुझे आत्मविश्वास देती है।"

पिता ने रिवाबा पर लगाए थे ये आरोप

बता दें कि रिवाबा के ससुर अनिरुद्धसिंह जडेजा ने दिव्य भास्कर को दिए गए इंटरव्यू में रिवाबा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि "क्या आप चाहते हैं कि मैं आपको एक सच बताऊं? मेरा रवींद्र और उसकी पत्नी रीवाबा के साथ कोई संबंध नहीं है। हम उन्हें फोन नहीं करते हैं, और वे हमें फोन नहीं करते हैं। समस्याएं उनकी शादी के दो या तीन महीने बाद शुरू हुईं मैं फिलहाल जामनगर में अकेला रहता हूं, जबकि रवींद्र अपने अलग बंगले में रहते हैं। वह उसी शहर में रहते हैं, लेकिन मैं उनसे कभी नहीं मिल पाता। मुझे नहीं पता कि उनकी पत्नी ने उन पर क्या जादू किया है। "

जडेजा ने पत्नी के समर्थन में किया था पोस्ट

अपने पिता का इंटरव्यू इंटरनेट पर वायरल होने के बाद, जडेजा ने अपनी पत्नी के समर्थन में पोस्ट करते हुए लिखा था कि "दिव्य भास्कर के बेतुके इंटरव्यू में कही गई सभी बातें निरर्थक और झूठी हैं। एक तरफ से कुछ कहा जाना है। जिसे मैं नकारता हूं। मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।पत्नी वास्तव में निंदनीय और अशोभनीय हैं। मुझे भी बहुत कुछ कहना है, जिसे मैं सार्वजनिक रूप से न कहूं तो बेहतर है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited