Video: 'अगर आप खुद पर विश्वास करते हैं तो..' 430 दिन बाद वापसी कर रहे मोहम्मद शमी ने फैंस को किया मोटिवेट
Mohammed Shami Motivation Video: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए आज का दिन बेहद खास है। वे भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मैच में वापसी करने वाले हैं। ये उनकी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 430 दिन बाद दमदार वापसी हो रही है।

मोहम्मद शमी (फोटो- ANI)
Mohammed Shami Motivation Video: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज 22 नवंबर 2025 को खेला जाने वाला है। इस मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जाएगा। ये मैच भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए बेहद खास है जो कि 430 दिन बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। मैच की शुरुआत से पहले शमी का एक वीडियो बीसीसीआई द्वारा शेयर किया गया है जिसमें वे फैंस को अपनी दर्द की और वापसी की कहानी बता रहे हैं।
चोट के चलते शमी कई द्विपक्षीय श्रृंखलाओं से चूक गए और पुरुष टी20 विश्व कप 2024 और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में नहीं खेल सके। बुधवार को, बीसीसीआई ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें शमी पतंग उड़ाते हुए और यह बताते हुए देखे जा सकते हैं कि वह अपनी चोट से कैसे उबरे।
शमी ने फैंस को दिया खास मंत्र
शमी ने इस वीडियो में कहा कि "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पतंग उड़ाना है, गेंदबाजी करना है या कार चलाना है, अगर आप मजबूत हैं और खुद पर विश्वास करते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि आपको कोई फर्क पड़ेगा। देखिए 15 साल बाद भी मैं यह पतंग उड़ाने में सक्षम हूं। इसलिए, किसी भी काम के लिए आत्मविश्वास बहुत जरूरी है।"
मुश्किल समय में साथ रहने वाला ही सच्चा साधी
शमी को 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भी चुना गया है। उन्होंने मौजूदा रणजी सीजन में वापसी की और विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी खेला। तेज गेंदबाज ने कहा कि जब उन्होंने चोट से वापसी करने की कोशिश की, तो वे मानसिक और शारीरिक रूप से मजबूत हो गए।
शमी ने आगे कहा कि “जब आप रन बना रहे होते हैं और विकेट ले रहे होते हैं, तो हर कोई आपके साथ होता है। लेकिन असली परीक्षा यह महसूस करना है कि मुश्किल समय में कौन आपके साथ है। मैंने पूरे एक साल तक इंतजार किया और मैंने बहुत मेहनत की। शमी ने कहा, "दौड़ते समय भी डर का एहसास होता था।" "किसी भी खिलाड़ी के लिए पूरी तरह से फिट होने के बाद चोटिल होना, रिहैबिलिटेशन के लिए एनसीए जाना और फिर वापसी करना मुश्किल होता है। जब आप चोटों से गुजरते हैं, तो मुझे लगता है कि आप एक एथलीट के रूप में मजबूत होते हैं क्योंकि आपको मानसिक रूप से मजबूत रहते हुए बहुत सी चीजें दोहरानी होती हैं। जो कुछ भी किया जाता है, वह हो जाता है। मैं उस दौर से गुजर चुका हूं। अगर आप कड़ी मेहनत करते हैं, तो आपको परिणाम मिलेगा। मेरा यही मानना है।"
वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन
शमी वनडे विश्व कप में 24 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जहां भारत फाइनल में पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद उपविजेता रहा था। 2013 में पदार्पण करने के बाद से शमी ने 64 टेस्ट, 101 वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11 बार पांच विकेट लेने के साथ 448 विकेट लिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया, बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी आगाज

UPW vs GG, WPL 2025: यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गलतियों में सुधार करने उतरेगा गुजरात जायंट्स

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के लिए आई अच्छी खबर, फिट हुआ धाकड़ सलामी बल्लेबाज

ICC Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दुबई रवाना हुई टीम इंडिया, इन दो प्लेयर्स पर होगी नजर

Champions Trophy 2025: ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की दावेदारी, चौंका सकता है अफगानिस्तान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited