T20 वर्ल्ड कप 2022: इन टीमों का हुआ ऐलान, जानिए किसमें कितना है दम

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 13 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप 2022 का आगाज होने में अब बेहद कम वक्त बचा है। इसमें भाग लेने जा रहे देशों ने अपनी-अपनी टीमों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। आइए जानते हैं किन देशों ने कर दिया है टीम का ऐलान और किसमें शामिल हैं कौन से खिलाड़ी?

T20-WORLD-CUP-SQUAD-2022-ALL-TEAMS

T20-WORLD-CUP-SQUAD-2022-ALL-TEAMS

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 13 अक्टूबर से शुरू हो टी20 विश्व कप के लिए भाग ले रहे देशों ने अपनी टीमों का ऐलान करना शुरू कर दिया है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया। उसके बाद अन्य देशों ने भी ऐसा करना शुरू कर दिया है। जानिए किन-किन देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और उन टीमों में किन किन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

ये देश कर रहे हैं विश्व कप 2022 में शिरकत

टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और अफगानिस्तान को सीधे प्रवेश रैंकिंग के आधार पर मिला है। अंतिम चार टीमें क्वालीफायर्स के जरिए सुपर-12 राउंड में पहुंचेंगी। क्वालीफायर के जरिए सुपर-12 में एंट्री के लिए मशक्कत करने वाली टीमों में दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज और एक बार की चैंपियन श्रीलंका भी होगी। इसके अलावा जिंबाब्वे, आयरलैंड. स्कॉटलैंड, नामीबिया, यूएई, नीदरलैंड की टीमें भी सुपर-12 दौर में पहुंचने के लिए मशक्कत करती नजर आएंगी।

अबतक मेजबान ऑस्ट्रेलिया सहित केवल चार टीमों ने विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान किया है। आइए उन टीमों पर नजर डालते हैं कि किन खिलाड़ियों को मिली है जगह?

ऑस्ट्रेलिया:

आरोन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्‍तान), मोइन अली, डेविड मलान, एलेक्स हेल्स( चोटिल जॉनी बेयर्स्टो के बदले), हैरी ब्रूक, सैम कुरन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्‍टोन, आदिल राशिद, फिल सॉल्‍ट, बेन स्‍टोक्‍स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्‍स और मार्क वुड।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी नगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिली रोसेयु, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, टॉम कूपर, मैक्स ओ' दाउद, स्टेफन मायबर्ग, तेजा निदामनुरू, कोलिन एकरमैन, रोयलोफ वेन डर मार्वे, बास डी लीड्स, टिम प्रिंगल, स्कॉट एडवर्ड्स(कप्तान), लोगन वेन बीक, टिम वान डर गुगटेन, पॉल वेन मीकर्न, फ्रेड क्लासेन, शारिज अहमद, ब्रेंडन ग्लोवर।

पाकिस्तान:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर।

रिजर्व खिलाड़ी: फखर जमान, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited