IND vs ENG 1st Test: मैच के आखिरी दिन से ठीक पहले स्टुअर्ट ब्रॉड की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा पहला टेस्ट

Stuart Broad prediction on IND vs ENG 1st Test Winner: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच अब अंतिम दिन में जा पहुंचा है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने बिना कोई विकेट गंवाए 21 रन बना लिए थे और अब उनको जीत के लिए 350 रन चाहिए, जबकि भारत को जीत के लिए 10 विकेट लेने होंगे। अंतिम दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले पूर्व इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने विजेता के नाम की बड़ी भविष्यवाणी की है।

IND vs ENG 1st Test, Who Will Win Today Prediction

भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच का आज अंतिम व निर्णायक दिन

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच
  • मैच के पांचवें दिन पर सभी फैंस की नजरें
  • इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य

IND vs ENG 1st Test Day 5: इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने हेडिंग्ले में सीरीज के पहले रोमांचक मैच के पांचवें दिन अपनी देश की टीम के खिलाफ जीत के लिए भारत को "पसंदीदा" का टैग दिया है। दो आधुनिक समय की दिग्गज टीमों के बीच पहला टेस्ट पूरी तरह से संतुलित है। इंग्लैंड 371 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा है, जबकि भारत जीत के साथ शुभमन गिल की कप्तानी की शुरुआत करने से 10 विकेट दूर है।

नई गेंद के खतरे के साथ, ब्रॉड का मानना है कि इंग्लैंड के लिए दौड़ में बने रहने के लिए इस खतरे को दूर करना निर्णायक होगा। मेजबानों के लिए बचने का एक रास्ता होने के बावजूद, ब्रॉड भारत को दौड़ में आगे देखते हैं, क्योंकि उन्हें हेडिंग्ले से 1-0 की बढ़त के साथ बाहर निकलने के लिए सिर्फ 10 विकेटों की जरूरत है।

ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, "इंग्लैंड के लिए अंतिम दिन नई गेंद का इस्तेमाल करना महत्वपूर्ण होगा। मुझे लगता है कि पांचवें दिन की पिच पर भारत को पसंदीदा होना चाहिए। उन्हें केवल 10 मौके बनाने होंगे और कैच पकड़ने होंगे। उन्हें जीत का प्रबल दावेदार होना चाहिए।"

भारत के अंतिम सत्र में 364 रन पर ढेर होने के बाद, इंग्लैंड की सलामी जोड़ी, जैक क्रॉली और बेन डकेट, अंतिम छह ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी। दोनों ने रूढ़िवादी दृष्टिकोण अपनाया और कमजोर गेंदों का फायदा उठाया। क्रॉली ने लगातार दो चौके लगाए और इंग्लैंड को 21/0 पर पहुंचा दिया, जो जीत से 350 रन दूर था।

ब्रॉड का मानना है कि बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम उन्हें पसंदीदा के रूप में देखेगी, लेकिन गिल अगर अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करने की "ज़िम्मेदारी" निभाते हैं तो वे मुकाबले को बदल सकते हैं।

उन्होंने कहा, "लेकिन इंग्लैंड ड्रेसिंग रूम में खुद को बेहतर समझेगा और सोचेगा कि वे पसंदीदा हैं। गिल की जिम्मेदारी है कि वे गेंदबाजों का सही इस्तेमाल करें। उन्हें पिच पर आकर जितना हो सके उतना जोर लगाना होगा।"

अंतिम दिन, हेडिंग्ले की पिच हारने वाली टीम के पतन के पीछे मुख्य साजिशकर्ता होगी। केएल राहुल, जिन्होंने 137 (247) रन बनाए, उम्मीद है कि दरारें खुलेंगी और अंग्रेजी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी होंगी, जो मेहमान टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 17 सालों का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited