IND-W vs SA-W Final: भारत को भारी पड़ीं 57 'डॉट' गेंदें, दक्षिण अफ्रीका ने जीता ट्राई सीरीज खिताब

India Women vs South Africa Women Tri-Series Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच टी20 ट्राई सीरीज फाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा जिसके साथ ही भारत ने टी20 विश्व कप 2023 से ठीक पहले सीरीज गंवा दी है।

indw vs saw final

दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम ने भारतीय महिला टीम को हराया (BCCI Women)

दक्षिण अफ्रीका ने चोले ट्रायोन की नाबाद 57 रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर गुरूवार को यहां फाइनल में भारत को दो ओवर शेष रहते हुए पांच विकेट से हराकर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय त्रिकोणीय श्रृंखला जीत ली। भारतीय महिला टीम को धीमी पिच पर बल्लेबाजी करने में काफी मुश्किल हुई जिससे वह टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट गंवाकर महज 109 रन ही बना सकी। हरलीन देओल काफी धीमा खेलीं। उन्होंने 56 गेंद में 46 रन बनाये।
दक्षिण अफ्रीका ने चोले ट्रायोन ने 32 गेंद की पारी की बदौलत 18 ओवर में पांच विकेट पर 113 रन बनाकर जीत दर्ज की। चोले ट्रायोन ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जड़े जिसमें विजयी छक्का भी शामिल है। भारतीय गेंदबाजों ने हालांकि अच्छी शुरूआत की 15 रन के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका की दो खिलाड़ियों को आउट कर दिया था।
लेकिन चोले ट्रायोन और नादिन डि क्लार्क (नाबाद 17 रन) के बीच छठे विकेट के लिये 47 रन की अटूट साझेदारी ने उन्हें 12 गेंद रहते ट्राफी दिला दी। स्नेह राणा ने अपने चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट झटके जबकि दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह और राजेश्वरी गायकवाड़ ने एक एक विकेट हासिल किया।
End Of Feed
अगली खबर