SL vs WI 1st ODI Pitch Report: श्रीलंका-वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
SL vs WI 1st ODI Pitch Report In Hindi: आज (20 October 2024) श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहले वनडे मुकाबला पालेकेले में खेला जाएगा। इससे पहले एक रोमांचक टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 2-1 से शिकस्त दी थी। अब दोनों टीमें 50 ओवर फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। इस मैच में सभी की नजरें एक बार कई बड़े धुरंधर खिलाड़ियों पर टिकी होंगी जो वनडे फॉर्मेट में बड़ा धमाल करने की क्षमता रखते हैं। यहां हम जानेंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट और कुछ खास आंकड़े।
श्रीलंका-वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
- श्रीलंका बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2024
- आज श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच
- पालेकेले में खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला
SL vs WI 1st ODI Pitch Report In Hindi Today Match: श्रीलंका दौरे पर मौजूद वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम अब 50 ओवर फॉर्मेट यानी वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने के लिए तैयार है। मेजबान श्रीलंकाई टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मुकाबला आज पालेकेले (Pallekele) के पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी जिसमें पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने जीता था, जबकि दूसरा और फिर तीसरा मैच श्रीलंका ने जीतते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। अब आज पहले वनडे मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के सामने नई चुनौती होगी। पहला वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। इस वनडे सीरीज में श्रीलंका की कमान चरिथ असलंका (Charith Asalanka) के हाथों में होगी, जबकि वेस्टइंडीज की टीम शाई होप (Shai Hope) की अगुवाई में मैदान पर होगी।
आज श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने से पहले आइए जान लेते हैं कि 50 ओवर फॉर्मेट में इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े कैसे रहे हैं। वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच टी20 क्रिकेट की तरह वनडे क्रिकेट में भी इतिहास में कांटे की टक्कर रही है। अब तक दोनों टीमों के बीच 65 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों ही टीमों ने 31-31 मैच जीते हैं। वहीं 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है। अब आज से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में दोनों टीमें इन आंकड़ों में आगे निकलने की कोशिश करेंगी। श्रीलंकाई जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों की बात करें तो अब तक श्रीलंका में इनके बीच 18 वनडे खेले गए हैं जिसमें 13 मैच मेजबान श्रीलंका ने जीते हैं, जबकि वेस्टइंडीज को सिर्फ 3 मैचों में जीत हासिल हुई है। दो मैच बेनतीजा रहे।
श्रीलंका-वेस्टइंडीज पहले वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (SL vs WI 1st ODI Pitch Report)
मेजबान श्रीलंका और मेहमान वेस्टइंडीज के बीच आज खेले जाने वाले पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले का आयोजन पालेकेले (कैंडी) के पालेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात करें तो ये एक हाई-स्कोरिंग विकेट साबित होता आया है जहां ज्यादातर बल्लेबाजों का दम देखने को मिला है। दोनों ही टीमों में कुसल मेंडिस (Kusal Mendis), कमिंडु मेंडिस (Kamindu Mendis) से लेकर एविन लिविस (Evin Lewis) और ब्रैंडन किंग (Brandon King) जैसे गजब के बल्लेबाज मौजूद हैं। इस मैदान का सर्वाधिक स्कोर इसी साल फरवरी में श्रीलंका ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था जब मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने 3 विकेट पर 381 रन बना डाले थे। यही नहीं, यहां पर श्रीलंकाई टीम 2022 में खेले वनडे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 314 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज कर चुकी है। यहां वनडे क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 251 रन है जो साबित करता है कि गेंदबाजों के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं है। हां, मैच की दूसरी पारी में तेज गेंदबाज कुछ प्रभाव डालते नजर आ सकते हैं। आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में श्रीलंका की तरफ से एकमात्र दोहरा शतक जड़ने वाले पाथुम निसंका (Pathum Nissanka) ने भी वो कमाल इसी मैदान पर इसी साल किया था, जब अफगानिस्तान के खिलाफ निसंका ने नाबाद 210 रनों की पारी खेल डाली थी।
पालेकेले के मैदान पर खेले पिछले 5 वनडे मुकाबलों के स्कोरकार्ड (Last 5 ODI Scorecards At Pallekele)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | मैच का नतीजा |
31 अगस्त 2023 | श्रीलंका बनाम बांग्लादेश | बांग्लादेश- 164 रन, श्रीलंका- 165/5 (39 ओवर) | श्रीलंका 5 विकेट से जीता |
4 सितंबर 2023 | भारत बनाम नेपाल | नेपाल- 230 रन, भारत- 147/0 (20.1 ओवर) बारिश से प्रभावित | भारत 10 विकेट से जीता (D/L) |
9 फरवरी 2024 | श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान | श्रीलंका- 381/3, अफगानिस्तान- 339/6 (50 ओवर) | श्रीलंका 42 रन से जीता |
11 फरवरी 2024 | श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान | श्रीलंका- 308/6, अफगानिस्तान- 153 ऑलआउट | श्रीलंका 155 रन से जीता |
14 फरवरी 2024 | श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान | अफगानिस्तान- 266 ऑलआउट, श्रीलंका- 267/3 (35.2 ओवर) | श्रीलंका 7 विकेट से जीत |
श्रीलंका वनडे टीमः चरिथ असलंका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, सदीरा समरविक्रमा, निशान मदुश्का, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मोहम्मद शिराज, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे और चामिदु विक्रमसिंघे।
वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडेन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर, ज्वेल एंड्रयू, एलिक अथानाज, कीसी कार्टी, शमार जोसेफ, रोस्टन चेज और मैथ्यू फोर्डे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
WI vs ENG 2nd T20 LIVE Telecast: जानिए कब, कहां और कितने बजे से शुरू होगी वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की करारी हार के लिए रविचंद्रन अश्विन ने किसे ठहराया दोषी
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे से इनकार करने के निर्णय पर पीसीबी ने दी प्रतिक्रिया
Who Won Yesterday Match (10 November, 2024): कल का मैच कौन जीता? IND vs SA, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 में मेजबान टीम के हाथ लगी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
IND VS SA 2nd T20 Match Highlights: दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को दी दूसरे टी20 मुकाबले में 3 विकेट से मात, स्टब्स-कोएट्जे ने पलटी बाजी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited