करुण नायर के विजय हजारे ट्रॉफी के प्रदर्शन के मुरीद हुए सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ के कप्तान करुण नायर के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की जमकर तारीफ करते हुए इसे असाधारण से कम नहीं बताया है।

करुण नायर (साभार BCCI Domestic)
वडोदरा: महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की झड़ी लगाने वाले करुण नायर की उपलब्धि को शुक्रवार को ‘असाधारण से कम नहीं’ करार देते हुए कहा कि विदर्भ के कप्तान से इस लय को ‘जारी रखने’ की उम्मीद जताई नायर भारत 50 ओवर की इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सात पारियों में पांच शतकों और एक अर्धशतक के साथ 752 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत भी 752 रन का रहा है।
सात पारियों में 752 रन असाधारण से कम नहीं
तेंदुलकर ने नायर को टैग करते हुए ‘एक्स’ पर लिखा,'सात पारियों में पांच शतकों के साथ 752 रन बनाना असाधारण से कम नहीं है। इस तरह के प्रदर्शन यूं ही नहीं हो जाते। ऐसे प्रदर्शन अत्यधिक फोकस और कड़ी मेहनत से आते हैं। ऐसे ही मजबूत बने रहें और हर अवसर का लाभ उठाएं।'
8 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
तेंदुलकर ने नायर के प्रदर्शन की सराहना उस समय की है जब चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिए भारतीय टीम चुनने के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली राष्ट्रीय चयन समिति की मुंबई में बैठक होने वाली है। नायर के शानदार प्रदर्शन से विदर्भ की टीम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है,जहां शनिवार को उसका मुकाबला कर्नाटक से होगा। भारतीय टीम के लिए वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले नायर सिर्फ दूसरे बल्लेबाज है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

Champions Trophy 2025: ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की दावेदारी, चौंका सकता है अफगानिस्तान

UPW-W vs GG-W Preview: यूपी वॉरियर्स के खिलाफ गलतियों में सुधार करने उतरेगा गुजरात जायंट्स, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें

Champions Trophy 2025: इस खास रणनीति के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरेगी पाकिस्तान की टीम

Freestyle Chess Grand Slam: विश्व चैंपियन डी गुकेश के अभियान का निराशाजनक अंत, इस देश के खिलाड़ी ने दी शिकस्त

Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के हेड कोच का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को ओपनर बनाए रखने का किया समर्थन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited