RR vs PBKS Match Toss Update: आज का टॉस किसने जीता, राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स
RR vs PBKS Match Toss Update: आईपीएल के 18वें सीजन के 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर पंजाब किंग्स (Punjab Kings vs Rajasthan Royals) से होने वाली है। इस मैच का आयोजन जयपुर में किया जा रहा है। मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स टॉस विजेता
Who Won the toss today RR vs PBKS IPL 2025 Today Match Toss Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 59वें मैच में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर पंजाब किंग्स से होने वाली है। इस धमाकेदार मैच का आयोजन जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग (Riyan Parag) कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स की कमान एक बार फिर से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में है। इस मैच का नतीजा पंजाब किंग्स के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि वे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। इस मैच में टॉस खास भूमिका निभा सकता है आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।
पंजाब और राजस्थान के बीच आज होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच से पहले इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आईपीएल इतिहास से जुड़े आंकड़े देख लेते हैं। अब तक इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में 29 मैच हो चुके हैं जिनमें 17 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। जबकि 12 मैचों में पंजाब किंग्स को जीत मिली है। इन दोनों के बीच इस सीजन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 50 रनों से एकतरफा तरीके से हरा दिया था। ऐसे में पंजाब किंग्स बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स आज के मैच की पिच रिपोर्ट (RR vs PBKS Pitch Report)
आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) पर होने वाला है। इस ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों को लगातार फायदा पहुंचाती आई है और कुछ मैचों में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिली है। यहां अब तक मौजूदा सीजन में चार मैच खेले जा चुके हैं और ये सभी हाई-स्कोरिंग मुकाबले साबित हुए हैं। इस ग्राउंड आईपीएल इतिहास में अब तक 61 मुकाबले हो चुके हैं जिनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 22 बार जीत मिली है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 39 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 टीमें (Punjab Kings and Rajasthan Royals IPL 2025 Squads)
पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को जेनसन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई और हरनूर पन्नू।
राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 टीम: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा और तुषार देशपांडे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मिशेल ओवेन, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स टॉस का समय (RR vs PBKS Toss Time)
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच आज के मैच का टॉस दोपहर 3.00 बजे होगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स टॉस की जगह (RR vs PBKS Toss Venue)
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच आज का मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स आज का टॉस किसने जीता (RR vs PBKS Toss Win Today)
पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

सूर्यवंशी के फैन बने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, बोले कभी नहीं देखी ऐसी बैटिंग

स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस महान गेंदबाज से की जसप्रीत बुमराह की तुलना, क्या आप सहमत हैं?

भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग के लिए कराया रजिस्ट्रेशन

ICC Rankings: भारत की स्मृति मंधाना ने वनडे रैंकिंग में 6 साल बाद फिर किया कमाल

IND vs ENG: 'उनकी कप्तानी में रोहित-कोहली का मिश्रण' इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले जोस बटलर ने की शुभमन गिल की तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited