ऋषभ पंत ने की 24 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत की ऋषभपंती देखने को मिली। पहली पारी में 134 रन की पारी खेलने वाले पंत ने दूसरी पारी में भी शतक जड़ा और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

rishabh Pant

ऋषभ पंत (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

लीड्स टेस्ट के चौथे दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 118 रन की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी पारी में 15 चौके और 3 छक्के लगाए। पंत ने अपनी सेंचुरी केवल 130 गेंद में पूरी की। उनकी यह सेंचुरी तब आई जब टीम इंडिया ने 92 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था। चौथे दिन के पहले ही ओवर में कार्स ने गिल को 8 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया था। पंत उसके बाद बल्लेबाजी करने आए और राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर डाली। इस साझेदारी के दम पर टीम इंडिया इस मैच में ड्राइविंग सीट पर पहुंच गई।

पंत की यह इस टेस्ट मैं बैक टू बैक दूसरी सेंचुरी थी। उन्होंने पहली पारी में भी शतक लगाया था और इसके साथ ही वह क्रिकेट इतिहास में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए। उन्होंने 24 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जो साल 2001 में जिम्बाब्वे के विकेटकीपर ने बनाया था। पंत से पहले जिम्बाब्वे के पूर्व विकेटकीपर एंडी फ्लॉवर ने 2001 में हरारे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 142 और नाबाद 199 रन बनाए थे।

पंत ने चौथे दिन 140 गेंद में 118 रन बनाए। उन्होंने पहली पारी में शानदार 134 रन बनाए थे। इसके साथ ही वह इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय भी बन गए। वह अब टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सातवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने तीन बार, राहुल द्रविड़ ने दो बार तथा विजय हजारे, रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने अपने करियर में एक-एक बार यह उपलब्धि हासिल की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited