IPL 2025: पोंटिंग ने बताया किस रणनीति के साथ आईपीएल 2025 में उतरेगी पंजाब किंग्स
IPL 2025: पंजाब किंग्स इस बार अलग रणनीति के साथ आईपीएल 2025 में उतरेगी। इसके संकेत उसने रिटेंशन लिस्ट में दे दिए हैं। पंजाब सर्वाधिक 110 करोड़ के पर्स के साथ ऑक्शन में उतरेगा। इसके पीछे का कारण उनकी रिटेंशन नीति है जिसके तहत उन्होंने केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को ही रिटेन किया।
रिकी पोंटिंग और पंजाब किंग्स (साभार-IPL)
IPL 2025:आईपीएल 2025 को लेकर सभी 10 टीमें तैयारियों में जुटी है। बीते कुछ सीजन पंजाब किंग्स के लिए ज्यादा अच्छे नहीं रहे। हालांकि, इस बार टीम एक नई लय में नजर आने वाली है। इसकी वजह है टीम में बदलाव जिसकी शुरुआत नवनियुक्त मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ हो गई। आईपीएल 2025 से पहले टीम में कई रणनीतिक बदलाव किए गए हैं। इसमें नए कोच की नियुक्ति भी शामिल है।
आईपीएल रिटेंशन लिस्ट की हालिया घोषणा के साथ पंजाब किंग्स के लिए पोंटिंग का दृष्टिकोण एक बदलाव का संकेत देता है क्योंकि फ्रेंचाइजी एक नया और अलग रास्ता अपनाने के लिए तैयार है। टीम ने केवल दो अनकैप्ड खिलाड़ी- प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को रिटेन किया। जबकि, दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा, इंग्लैंड के सैम करन और भारतीय तेज अर्शदीप सिंह जैसे स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने का ऑप्शन चुना।
आईसीसी रिव्यू से बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, "मैं एक नई, ताजा शुरुआत को लेकर सबसे अधिक उत्साहित हूं। यह रिटेंशन लिस्ट के साथ शुरू हो रहा है।" उन्होंने आगे कहा कि टीम के पास सबसे बड़ी नीलामी राशि है, जो एक महत्वाकांक्षी और मजबूत टीम के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है।
कई वर्षों के संघर्ष के बाद 2014 से फ्रेंचाइजी के प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रहने के बाद, पोंटिंग पंजाब किंग्स को मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह नया रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फ्रेंचाइज के अतीत को स्वीकार करते हुए पोंटिंग ने नई शुरुआत की अपनी इच्छा पर जोर दिया और टीम में एक नया माहौल बनाने की बात कही।
उन्होंने कहा, "मेरे लिए मुख्य और सबसे महत्वपूर्ण बात इस पूरी फ्रेंचाइजी को अलग बनाना है। इसे मजबूत बनाना और मैदान पर रिजल्ट लाना है। मैं चाहता हूं कि हम आईपीएल में अपनी छाप छोड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
PAK vs ZIM 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब और कहां देख सकेंगे पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
SA vs SL 2nd Test Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
PAK vs ZIM 3rd T20 Dream11 Prediction: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs PAK Hockey Final Highlights: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 5वीं बार जीता जूनियर एशिया कप का खिताब
IND vs AUS 2nd Test Adelaide Weather Updates: भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट में तूफान का साया, देखें एडिलेड की वेदर रिपोर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited