RCB vs SRH Highlights: हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराया, टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को लगा झटका
RCB vs SRH Highlights: आईपीएल के 65वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ जहां हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन का लक्ष्य रखा और आरसीबी को 189 पर आउट कर 42 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस सीजन घर के बाहर आरसीबी की यह पहली हार है।

RCB vs SRH Highlights: हैदराबाद ने बेंगलुरु को हराया, टॉप-2 में फिनिश करने की उम्मीदों को लगा झटका
RCB vs SRH Highlights: सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रन से हरा दिया। आरसीबी के सामने जीत के लिए 232 रन का लक्ष्य था, लेकिन आरसीबी की टीम 19.5 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और फिल सॉल्ट के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। सॉल्ट ने 32 गेंद में 62 और विराट ने 25 गेंद में 43 रन की पारी खेली। इस हार के साथ ही आरसीबी के टॉप 2 में फिनिश करने की उम्मीदों को झटका लगा है। यह घर से बाहर आरसीबी की पहली हार है। अब अगर पंजाब किंग्स बाकी बचे दो मैच और गुजरात अपने बाकी बचे एक मैच जीत लेती है तो आरसीबी को एलिमिनेटर खेलना होगा।
इससे पहले ईशान किशन की विस्फोटक 94 रन की पारी के दम पर हैदराबाद ने बेंगलुरु के सामने 232 रन का लक्ष्य रखा। किशन के अलावा अभिषेक शर्मा ने 34 अनिकेत वर्मा ने 26 रन की पारी खेली। आरसीबी की ओर से रोमारियो शेफर्ड ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए।
हेड टू हेड में दोनों टीमों की प्रदर्शन
हेड टू हेड की बात करें दोनों टीमों के बीच अब तक 25 मुकाबले हुए हैं जिसमें 13 मुकाबला हैदराबाद के नाम रहा है, जबकि 11 मुकाबला बेंगलुरु के नाम रहा है। एक मुकाबला बिना किसी परिणाम के रहा है। आखिरी 5 मुकाबलों की बात करें तो 3 मुकाबला आरसीबी के नाम रहा है।
हैदराबाद और बेंगलुरु की टीम
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा
बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन- फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
RCB vs SRH Live Score: आरसीबी की उम्मीदों को लगा झटका
हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद आरसीबी के टॉप 2 में फिनिश करने की उम्मीदों को झटका लगा है। आरसीबी के सामने जीत के लिए 232 रन का टारगेट था, लेकिन टीम 189 रन बनाकर ढेर हो गई।RCB vs SRH Live Score: आरसीबी की विस्फोटक शुरुआत
आरसीबी ने 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत की है। कोहली और फिल सॉल्ट ने पहले विकेट के लिए 4 ओवर में 42 रन जोड़ लिए हैं। कोहली 29 और फिल सॉल्ट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद ने बनाए 6 विकेट के नुकसान पर 231 रन
ईशान किशन की 94 रन की नाबाद पारी के दम पर हैदराबाद ने बेंगलुरु के सामने 232 रन का लक्ष्य रखा।RCB vs SRH Live Score: हेड और अभिषेक की विस्फोटक शुरुआत
जहां खत्म किया वहीं से हेड और अभिषेक ने शुरू किया। 2.3 ओवर में हैदराबाद ने 33 रन बना लिए हैं।RCB vs SRH Live Score: आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगाबेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन-फिल सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा
RCB vs SRH Live Score: हैदराबाद की टीम
सनराइजर्स हैदराबादपैट कमिंस (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), अथर्व तायडे, अभिनव मनोहर, अनिकेत वर्मा, सचिन बेबी, स्मरण रविचंद्रन, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, हर्षल पटेल, कामिन्दु मेंडिस, वियान मुल्डर, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, सिमरजीत सिंह, जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा।
RCB vs SRH Live Score: बेंगलुरु की टीम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, नुवान तुषारा, लुंगी एनगिडी, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।
RCB vs SRH Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस
हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच इस मुकाबले का टॉस शाम 7 बजे होगा। यह मुकाबला पहले बेंगलुरु में होना था, लेकिन मौसम की स्थिति को देखते हुए इसे इकाना शिफ्ट कर दिया गया। यानी आज का मुकाबला इकाना में खेला जाएगा।RCB vs SRH Live Score: आईपीएल में आज हैदराबाद और बेंगलुरु का मुकाबला
आईपीएल में आज सनराइजर्स हैजदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। यह मुकाबला बारिश के कारण बेंगलुरु से इकाना शिफ्ट किया गया है। मुकाबला देर शाम 7.30 बजे शुरू होगा जिसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 7 बजे होगा। आज जीते तो आरसीबी टॉप पर फिनिश कर सकती है।
आरसीबी स्टार यश दयाल के खिलाफ FIR दर्ज, यौन शोषण का है मामला

IND U19 vs ENG U19: भारत को 7 विकेट से हराकर इंग्लैंड ने जीता आखिरी मैच, गंवाया सीरीज

Wimbledon 2025: 25वें ग्रैंड स्लैम के एक और कदम करीब पहुंचे जोकोविच, फेडरर और विराट बने गवाह

ZIM vs SA Highlights: मुल्डर की ऐतिहासिक पारी के अलावा जिम्बाब्वे को खेलना पड़ा फॉलो-ऑन, ऐसा रहा दूसरे दिन का हाल

DPL 2025 Auction: दिल्ली प्रीमियर लीग में सहवाग ने कोहली को पछाड़ा, नहीं बिके वेदांत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited