IND vs NZ: 'किसी एक को दोषी नहीं ठहरा सकते..' भारत के तीसरे टेस्ट में खराब प्रदर्शन पर जडेजा ने दिया बड़ा बयान
India vs New Zealand 3rd Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने पहले दिन के आखिरी 10 मिनट में बेहद की खराब प्रदर्शन किया। इस पर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने खुलकर रिएक्ट किया है। आइए जानते हैं उनका क्या मानना है।
रवींद्र जडेजा (फोटो- AP)
India vs New Zealand 3rd Test:भारत के सीनियर आलराउंडर रविंद्र जडेजा का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन 10 मिनट के सामूहिक खराब प्रदर्शन के लिए किसी एक खिलाड़ी को दोषी ठहराना अनुचित है।खेल के अंतिम चरण में भारत का स्कोर एक विकेट पर 78 रन से चार विकेट पर 86 रन हो गया। रोहित शर्मा (18), विराट कोहली (04) और यशस्वी जायसवाल (30) के आउट होने के बाद मेजबान टीम परेशानी में आ गई।
जडेजा ने खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से कहा- 'यह सब महज 10 मिनट में हो गया। हमें प्रतिक्रिया करने का समय नहीं मिला। लेकिन ऐसा होता है, यह एक टीम खेल है, किसी एक व्यक्ति को विशेष रूप से दोषी नहीं ठहराया जा सकता। छोटी गलतियां होती रहती हैं। लेकिन अब बाकी बल्लेबाजों को साझेदारी करनी होगी और 230 (235) के स्कोर को पार करने की कोशिश करनी होगी। तभी दूसरी पारी की शुरुआत होगी। यह अच्छा होगा अगर अगले बल्लेबाज अपना योगदान दें।'
भारत के पास मैच जीतने का मौका- जडेजा
जडेजा का मानना है कि भारतीय टीम के पास अब भी यह टेस्ट जीतने का मौका है। उन्होंने कहा कि 'हमारे पास अब भी मौका है। ऐसा नहीं है कि हम मैच से बाहर हो गए हैं। उम्मीद है कि हम कल अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। विकेट पर कुछ हो रहा है, अगर हम अच्छी गेंदबाजी भी करते हैं तो यह अच्छा होगा।'भारतीय बल्लेबाजी क्रम के एक बार फिर इस तरह से आउट होने के बावजूद जडेजा यह नहीं मानते कि विशेषज्ञ बल्लेबाजों की विफलता निचले क्रम पर बहुत दबाव डाल रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
PAK vs ZIM 3rd T20 Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs ZIM 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब और कहां देख सकेंगे पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
SA vs SL 2nd Test Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
PAK vs ZIM 3rd T20 Dream11 Prediction: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
IND vs PAK Hockey Final Highlights: भारत ने पाकिस्तान को रौंदा, 5वीं बार जीता जूनियर एशिया कप का खिताब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited