Ranji Trophy 2025 Final: केरल के खिलाफ बिना बदलाव के साथ उतरेगी विदर्भ की टीम, ये करेंगे अगुवाई
Ranji Trophy 2025 Final,Vidarbha vs Kerala: रणजी ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला रविवार (02 मार्च 2024) को खेला जाएगा। इस मुकाबले में विदर्भ का सामना केरल से होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। विदर्भ ने केरल के खिलाफ बिना किसी बदलाव के साथ उतरेगी।

रणजी ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। (फोटो- BCCI Domestic X)
Ranji Trophy 2025 Final,Vidarbha vs Kerala: विदर्भ ने केरल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल के लिए सोमवार को अपनी 17 सदस्यीय टीम को बरकरार रखा। फाइनल बुधवार से जामथा के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। विदर्भ क्रिकेट संघ ने सोमवार को कहा, ‘‘वीसीए की सीनियर चयन समिति ने सोमवार को हुई बैठक में उसी टीम को बरकरार रखने का फैसला किया जिसने मुंबई के खिलाफ सेमीफाइनल में हिस्सा लिया था। अक्षय वाडकर टीम की अगुआई करेंगे।’
मौजूदा सत्र घरेलू क्रिकेट की शीर्ष प्रतियोगिता में अब तक अजेय रहे विदर्भ ने गत चैंपियन मुंबई पर 80 रन की शानदार जीत के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। दो बार के चैंपियन विदर्भ को पिछले साल फाइनल में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था जिसने अपना 42वां खिताब जीता था।
दूसरी ओर केरल पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में उतरेगा।
क्वार्टर फाइनल में जम्मू-कश्मीर को पहली पारी में मात्र एक रन की बढ़त के आधार पर पछाड़ने के बाद केरल ने सेमीफाइनल में गुजरात को दो रन की मामूली बढ़त के साथ पछाड़ा।
केरल के खिलाफ विदर्भ की टीम
अक्षय वाडकर (कप्तान), अथर्व तायडे, अमन मोखाडे, यश राठौड़, हर्ष दुबे, अक्षय कर्णेवार, यश कदम, अक्षय वखारे, आदित्य ठाकरे, दर्शन नालकंडे, नचिकेत भूटे, सिद्धेश वाथ, यश ठाकुर, दानिश मालेवार, पार्थ रेखाडे, करुण नायर और ध्रुव शौरे।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोषी का दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन

India vs England 1st Test Live Score Day 4: चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर- 21/0, जीत के लिए भारत को 10 विकेट की दरकार

अब मुंबई से नहीं खेलेंग पृथ्वी शॉ, टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में लगा है यह युवा बल्लेबाज

ऋषभ पंत ने की 24 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, बने ऐसा करने वाले पहले भारतीय

सौरव गांगुली ने बताया उन्हें अपने करियर में इस बात का हमेशा रहेगा मलाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited