अब मुंबई से नहीं खेलेंग पृथ्वी शॉ, टीम इंडिया में वापसी की तैयारी में लगा है यह युवा बल्लेबाज

पृथ्वी शॉ ने मुंबई टीम छोड़ दी है। उन्होंने टीम छोड़ने की इच्छा जताई और एमसीए ने एनओसी देकर उनकी मांग को पूरा कर दिया। एमसीए ने एनओसी दे दिया। ’’ एमसीए सचिव अभय हडप ने कहा कि संघ पिछले कुछ वर्षों में पृथ्वी के योगदान की सराहना करती है।

Pritvi Shaw

पृथ्वी शॉ (साभार-X)

तस्वीर साभार : भाषा

भारतीय टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज पृथ्वी साव ने सोमवार को अपनी घरेलू टीम मुंबई से रिश्ता तोड़ दिया जब मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने एक क्रिकेटर के रूप में प्रगति और विकास के लिए नई घरेलू टीम से अनुबंध करने के लिए उन्हें अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी किया। पृथ्वी पिछले कुछ समय से लाल गेंद की टीम से बाहर हैं लेकिन उन्होंने सफेद गेंद (सीमित ओवरों के प्रारूप) की क्रिकेट खेली है। हालांकि उनके मैदान के बाहर के अनुशासनात्मक मुद्दों ने मैदान पर उनके प्रदर्शन से अधिक सुर्खियां बटोरी हैं।

एमसीए ने पृथ्वी का पत्र मिलने और इसे स्वीकृति देने की पुष्टि की। एमसीए ने कहा, ‘‘मुंबई क्रिकेट संघ सूचित करना चाहता है कि क्रिकेटर पृथ्वी साव ने आगामी घरेलू सत्र में पेशेवर खिलाड़ी के रूप में किसी अन्य राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए औपचारिक रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए आग्रह किया था। इस पर विचार करने के बाद एमसीए ने एनओसी दे दिया। ’’ एमसीए सचिव अभय हडप ने कहा कि संघ पिछले कुछ वर्षों में पृथ्वी के योगदान की सराहना करती है।

उन्होंने कहा, ‘‘पृथ्वी साव एक असाधारण प्रतिभा है और उन्होंने मुंबई क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’’ पच्चीस वर्षीय पृथ्वी ने एमसीए को भेजे पत्र में कहा कि वह मुंबई टीम में बिताए समय के लिए आभारी हैं लेकिन अब आगे बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने 2017 में मुंबई के लिए पदार्पण किया था। पृथ्वी ने कहा, ‘‘मैं इस अवसर पर मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को ईमानदारी से धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने संघ का प्रतिनिधित्व करने के दौरान मुझे बहुमूल्य अवसर और अटूट समर्थन दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एमसीए ढांचे का हिस्सा बनना बेहद सम्मान और सौभाग्य की बात है और मैं यहां प्राप्त अनुभव के लिए बहुत आभारी हूं। इसके बाद उन्होंने टीम छोड़ने की इच्छा के अपने कारण बताए। पृथ्वी ने कहा, ‘‘मेरे करियर के इस मोड़ पर मुझे एक अन्य राज्य संघ के तहत पेशेवर क्रिकेट खेलने का एक शानदार अवसर मिला है जो मुझे विश्वास है कि एक क्रिकेटर के रूप में मेरे विकास और प्रगति में और योगदान देगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके मद्देनजर मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि मुझे अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करें जो मुझे आगामी घरेलू सत्र में आधिकारिक रूप से नए राज्य संघ का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम बनाएगा।’’ हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि पृथ्वी कौन सी टीम से जुड़ने जा रहे हैं। पृथ्वी ने कहा कि उन्होंने यह निर्णय ‘सावधानीपूर्वक विचार करने और एमसीए के प्रति अत्यंत सम्मान के साथ’ लिया है। भारत के लिए पांच टेस्ट और छह एकदिवसीय मैच खेलने वाले पृथ्वी को पिछले साल खराब फिटनेस और अनुशासन की कमी के कारण मुंबई रणजी टीम से बाहर कर दिया गया था।

रणजी ट्रॉफी के बाकी सत्र से बाहर रहने के बाद पृथ्वी ने आखिरी बार मुंबई के लिए प्रीमियर घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ खेला था जिसमें उनकी टीम ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। पृथ्वी की फिटनेस और अनुशासन की पिछले सत्र में ना केवल प्रशासकों ने कड़ी आलोचना की थी बल्कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई को खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर भी थोड़े नाखुश दिखे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के अहम सदस्य हैं, जो बांका-बिहार से ताल्लुक रखते हैं। वह इस पेशे से 10 साल से ज...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited