IND vs ENG T20: टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड कप्तान ने की इस युवा बल्लेबाज की तारीफ
IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला भारतीय समयनुसार बुधवार शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान ने इस सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तैयारी करने के लिए आपके सामने भारत जैसी टीम है और इससे अच्छा और क्या हो सकता है।

भारत और इंग्लैंड पहला टी20 (साभार-X)
IND vs ENG T20: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को यकीन है कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला से आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी की उनकी तैयारियों पर असर नहीं पड़ेगा और उन्होंने नये मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ भी इस दौरे पर तालमेल बनाने की उम्मीद जताई। वनडे प्रारूप में चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है। इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से पहले भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी।
बटलर ने ईडन गार्डन पर होने वाले पहले वनडे से पूर्व कहा ,‘‘ यह एक बेहतरीन टीम के खिलाफ शानदार श्रृंखला होगी । मैं इस समय शेड्यूल को लेकर चिंतित नहीं हूं । मैं बस खेलना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह रोमांचक टी20 श्रृंखला होगी । कुछ वनडे भी खेलने हैं तो मुझे इन मैचों का इंतजार है।’’ मैथ्यू मोट के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कोच बने मैकुलम के साथ भी बटलर अच्छा तालमेल कायम करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा ,‘‘ बैज (मैकुलम) काफी समय से यहां है तो यह उनके लिये नया नहीं है । टीम में काफी खिलाड़ी उनके साथ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं । सीमित ओवरों के प्रारूप में भी मैं उनके साथ तालमेल बनाना चाहूंगा।’’ बटलर ने कहा ,‘‘ कई बार इतना क्रिेकेट होता है कि कुछ खिलाड़ियों को आराम देना होता है लेकिन हम पूरी मजबूत टीम के साथ आये हैं । बैज पहली बार सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के साथ है तो हम काफी रोमांचित हैं।’
बटलर ने युवा क्रिकेटर जैकब बेथेल की भी तारीफ की जो इंग्लैंड में काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ वह जबर्दस्त फॉर्म में है । न्यूजीलैंड में उसका प्रदर्शन देखकर अच्छा लगा । अब उसके लिये भारत में खेलना नयी चुनौती है और वह काफी उत्साहित है।’’
भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतिश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल ।
इंग्लैंड का स्क्वॉड:जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गुस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जैमी ओवरटन, जैमी स्मिथ, आदिल रशीद, साकिब महमूद, मार्क वुड ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

SL vs AUS 2nd ODI Pitch Report: श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

United World Wrestling: विश्व कुश्ती की ट्रेडिशनल कमेटी में भारत की एंट्री, इतने साल का होगा कार्यकाल

RCB का नया कप्तान बनने के बाद रजत पाटीदार ने अपने पहले बयान में कुछ ऐसा कहा

PAK vs SA: मेहमानों के साथ बदतमीजी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को पड़ी भारी, ICC ने सुनाई सजा

नाकामूरा से हारे गुकेश, मैग्नस कार्लसन को हराकर केमर ने किया उलटफेर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited