भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, मैच से पहले चुनें परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम, और जानें फेंटेसी टिप्स

भारत और इंग्लैंड के बीत 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज कोलकाता में खेला जाएगा। पिछली बार दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ी थी जहां भारतीय टीम ने 68 रन से जीत दर्ज की थी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दोनों टीमों के लिए यह सीरीज बेहद अहम है।

ind vs eng dream 11 playing 11

भारत और इंग्लैंड ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का आगाज बुधवार से होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडेन गार्डन्स के मैदान पर खेला जाएगा। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह जीत की लय को बरकरार रखे। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक एक भी सीरीज नहीं हारी है और अब उसकी कोशिश एक और सीरीज जीत पर होगी।

भारत बनाम इंग्लैंड का पहला टी20 मैच का सीधा लाइव प्रसारण, देखें आज के मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट

इस सीरीज में अक्षर पटेल को नई जिम्मेदारी दी गई है जो बताती है कि पिछले कुछ सालों से टीम मैनेजमेंट का भरोसा उन पर बढ़ा है। इन दो खिलाड़ियों के अलावा जिस खिलाड़ी को लेकर चर्चा सबसे ज्यादा है वह मोहम्मद शमी हैं। शमी 2023 वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी गेंदबाजी का चलना बेहद जरूरी है।

IND Vs ENG Live Score 1st T20 Match: Watch Here

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैचडिटेल्स
मैचभारत (IND) बनाम इंग्लैंड (ENG), पहला T20I, India vs England T20I सीरीज 2025
मैच की तारीख22 जनवरी (बुधवार)
आज के मैच का समय (Match Timing Today)शाम 07:00 बजे (IST) / दोपहर 1:30 बजे (GMT)
आज के मैच का स्थान (Today Match Stadium Name)ईडन गार्डन्स, कोलकाता
Dream 11 टीमIND vs ENG 1st T20 Dream 11 के लिए टीम चयन पर ध्यान दें। पिच रिपोर्ट और प्लेइंग इलेवन की जानकारी महत्वपूर्ण होगी।
आज के मैच के लिए विशेष टिप्सIND vs ENG 1st T20 Dream 11 में विराट कोहली, जोस बटलर और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को शामिल करें।

भारत और इंग्लैंड की ड्रीम इलेवन टीम (IND vs ENG 1st T20 Dream11 Prediction Today Match)

इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों टीम जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। यदि आप इस मुकाबले में अपनी ड्रीम इलेवन टीम बनाना चाहते हैं तो आइए मैच से पहले परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम चुनें। ड्रीम इलेवन टीम में अक्सर उन खिलाड़ियों को तरजीह दी जाती है जो इनफॉर्म हो। तिलक वर्मा और संजू सैमसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दोनों ने साउथ अफ्रीका दौरे पर दो-दो शतक लगाए थे। इसके अलावा गेंबाजी में वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह पर नजर होगी। अर्शदीप पिछले साल टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैच की टिकट का प्राइस: जानें यहाँ

भारत-इंग्लैंड ड्रीम इलेवन टीम (IND vs ENG 1st T20 Dream 11 Team For Today Match)

विकेटकीपर- संजू सैमसन, फिल सॉल्ट

बैटर- तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, जैकब बेथेल

ऑलराउंडर- ब्रायडन कार्स, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल

गेंदबाज- अर्शदीप सिंह,वरुण चक्रवर्ती

कप्तान- तिलक वर्मा

उप-कप्तान- संजू सैमसन

IND Vs Eng Dream11 1st T20 Match Today: Check Here

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैचखिलाड़ियों के नाम की सूचीInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 उपयोगिता
विकेटकीपरसंजू सैमसन, फिल सॉल्टInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 के लिए उपयुक्त विकल्प।
बैटरतिलक वर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, जैकब बेथेलInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 में कप्तान और उप-कप्तान के चयन के लिए प्रमुख बल्लेबाज।
ऑलराउंडरब्रायडन कार्स, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेलInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 में ऑलराउंडर के चयन के लिए मजबूत खिलाड़ी।
गेंदबाजअर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्तीInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 में गेंदबाजी का मजबूत पक्ष।
कप्तानतिलक वर्माInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 में कप्तान के रूप में चयन का मुख्य विकल्प।
उप-कप्तानसंजू सैमसनInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 में उप-कप्तान के रूप में भरोसेमंद विकल्प।

भारत-इंग्लैंड ड्रीम इलेवन टीम -2 (IND vs ENG 1st T20 Dream 11 Team For Today Match)

विकेटकीपर- संजू सैमसन, फिल सॉल्ट

बैटर- अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, हैरी ब्रूक, बेन डकेट

ऑलराउंडर- ब्रायडन कार्स, हार्दिक पंड्या,

गेंदबाज- मोहम्मद शमी, जोफ्रा आर्चर,

कप्तान- जोस बटलर

उप-कप्तान- अभिषेक शर्मा

भारत बनाम इंग्लैंड पहला टी20 मैचखिलाड़ियों के नाम की सूचीInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 उपयोगिता
विकेटकीपरसंजू सैमसन, फिल सॉल्टInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 टीम के विकेटकीपर जो रन बनाने और स्टंपिंग में महत्वपूर्ण हो सकते हैं।
बैटरअभिषेक शर्मा (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेटInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 के प्रमुख बैट्समैन जो टीम को मजबूत स्कोर प्रदान कर सकते हैं।
ऑलराउंडरब्रायडन कार्स, हार्दिक पंड्याInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 में ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भूमिका मैच में संतुलन प्रदान करेगी।
गेंदबाजमोहम्मद शमी, जोफ्रा आर्चरInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 टीम के प्रमुख गेंदबाज जो विकेट चटकाने में माहिर हैं।
कप्तानजोस बटलरInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 के कप्तान जो मैच को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उप-कप्तानअभिषेक शर्माInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 के उप-कप्तान जो बल्लेबाजी में टीम को मजबूती देंगे।

भारत-इंग्लैंड ड्रीम इलेवन टीम -3 (IND vs ENG 1st T20 Dream 11 Team For Today Match)विकेटकीपर- फिल सॉल्ट

बैटर- अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल

ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, लियाम लिविंगस्टन

गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जोफ्रा आर्चर,

कप्तान- तिलक वर्मा

उप-कप्तान- वरुण चक्रवर्ती

क्रमांकखिलाड़ी का नामभूमिकाटीम में स्थानInd Vs Eng 1st T20 Dream 11
1संजू सैमसनविकेटकीपर बल्लेबाजविकेटकीपरInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 में शामिल हो सकते हैं।
2अभिषेक शर्माओपनिंग बल्लेबाजसंभावित ओपनिंगInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 में एक मजबूत विकल्प।
3तिलक वर्माबल्लेबाजमिडल ऑर्डरInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 के लिए उपयोगी।
4सूर्यकुमार यादवबल्लेबाज (कप्तान)मिडल ऑर्डर और कप्तानीInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 के प्रमुख खिलाड़ी।
5हार्दिक पंड्याऑलराउंडरमध्यक्रम और गेंदबाजीInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 के लिए ऑलराउंडर।
6रिंकू सिंहबल्लेबाजनिचला क्रमInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 के लिए फिनिशर।
7नितीश कुमार रेड्डीऑलराउंडरनिचला क्रमInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 के लिए गेंदबाजी ऑलराउंडर।
8अक्षर पटेलऑलराउंडर (स्पिनर)गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनोंInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 के लिए अहम स्पिनर।
9मोहम्मद शमीतेज गेंदबाजमुख्य तेज गेंदबाजInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 में विकेट लेने वाला खिलाड़ी।
10अर्शदीप सिंहतेज गेंदबाजडेथ ओवर स्पेशलिस्टInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 में अहम भूमिका।
11वरुण चक्रवर्तीस्पिन गेंदबाजमिस्ट्री स्पिनरInd Vs Eng 1st T20 Dream 11 के लिए खास स्पिनर।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India Playing XI 1st T20)- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन (England Playing XI 1st T20)- जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट, बेन डकेट साकिब महमूद, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited