IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: भारत बनाम इंग्लैंड का कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा पहला टी20 मुकाबला, मैच टाईम, टीम स्क्वाड से जुड़ी सभी जानकरी यहाँ देखें
IND Vs ENG 1st T20 Match Venue, Live streaming Date: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी। एक बार फिर फैंस की नजर सैमसन और तिलक वर्मा की विस्फोटक बैटिंग पर होगी जो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ की थी।

भारत और इंग्लैंड पहला टी20 लाइव स्ट्रीमिंग (साभार-TNN)
IND Vs ENG 1st T20 Match Live Streaming Date, Venue, Match Timing: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया व्हाइट बॉल क्रिकेट में धमाल मचाने के लिए तैयार है। इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया कोलकाता पहुंच चुकी है, जहां 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले हो जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास खुद को परखने का यह आखिरी मौका होगा।
अक्षर पटेल को नई जिम्मेदारी
इस टी20 सीरीज के लिए अक्षर पटेल को नई जिम्मेदारी दी गई है। अक्षर को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। पिछले कुछ महीनों में बल्ले से धमाल मचाने वाले अक्षर पटेल के लिए यह चुनौती नई जरूर है, लेकिन उनके अनुभव का फायदा टीम को भी जरूर मिलेगा।
सूर्या की कप्तानी में बढ़ी है जीत की भूख
रोहित के जाने के बाद जब से टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दी गई है तब से टीम एक भी सीरीज नहीं हारी है। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती है और उसकी बारी बैजबॉल की चुनौती को रोकने की होगी।
काम आई है सूर्या की कुर्बानी
साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तान सूर्या ने नंबर 3 की बैटिंग पोजिशन का त्याग कर तिलक को प्रमोट किया था। उन्होंने दोनों हाथों से इस मौके को लपका और बैक टू बैक शतक लगाकर बता दिया कि वह इस नंबर पर सबसे फिट बैठते हैं। इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर तिलक इसी नंबर पर खेलते दिखें तो कोई हैरानी नहीं होनी चाहिए। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद लेना चाहते हैं तो इससे जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
IND vs ENG T20 Match Series 2025 Full Schedule in Hindi
कब खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच (IND vs ENG 1st T20 Date)
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच(IND vs ENG 1st T20 ) 22 जनवरी, बुधवार को खेला जाएगा।
कहां देखें भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs ENG 1st T20 Live Streaming)
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Hot star APP) पर देख सकते हैं।
कितने बजे शुरू होगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs ENG 1st T20 Timing)
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले मैच का लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 6.30 बजे होगा।
टीवी पर कहां देखें भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला (IND vs ENG 1st T20 Match on Tv)
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
कहां खेला जाएगा भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच (IND vs ENG 1st T20 Venue)
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत का टी20 स्क्वॉड (Team India Squad Against England)- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर।
इंग्लैंड का टी20 स्क्वॉड (England T20 Squad)- जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

Ranji Trophy Semi-Final: पार्थ रेखाडे के करिश्माई ओवर ने मुंबई को बैकफुट पर धकेला, विदर्भ ने कसा शिकंजा

World Record: अमेरिका ने तोड़ा टीम इंडिया का 40 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, वनडे में किया सबसे छोटे स्कोर का बचाव

PAK vs NZ Dream11 Prediction: चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें परफैक्ट ड्रीम इलेवन

Champions Trophy 2025, PAK vs NZ Pitch Report: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच की पिच रिपोर्ट

GGTW vs MIW Highlights: गुजरात के खिलाफ खुला मुंबई इंडियंस की जीत का खाता
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited