IPL 2025, Mumbai Indians: मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा ऐलान, नए सीजन में टीम की कमान इस खिलाड़ी के पास रहेगी
IPL 2025, Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज अगले साल मार्च-अप्रैल में होगा। इसको लेकर सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपनी रिटेन लिस्ट भी जारी कर दी है। इसके एक दिन बाद पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने कप्तान को लेकर बड़ा फैसला लिया है।
मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
IPL 2025, Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किए जाने के बाद हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा दोनों ही काफ़ी ख़ुश दिखाई दिए। पिछले सीज़न की तमाम आलोचनाओं के बाद भी हार्दिक को रिटेन किया गया और वह टीम के कप्तान बने रहेंगे। हार्दिक ने कहा कि उनके लिए पिछला साल बहुत उथल-पुथल भरा रहा था लेकिन यह साल उनके लिए शानदार रहा है। उन्हें वापस से बहुत सारा प्यार मिला है, जिसे पाकर वह अभिभूत हैं।
हार्दिक ने कहा, "यह शानदार रहा। मुझे वापस बहुत सारा प्यार मिला है। यही तो मेरी दुनिया है। मैंने हमेशा यहां से शुरू हुई अपनी यात्रा का ज़िक्र किया है। मैंने अपने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा बनकर हासिल किया है। हर साल एक विशेष साल होता है और यह उससे भी अधिक विशेष साल होने जा रहा है।" "पांच लोग जिन्होंने एक साथ अच्छी यादें संजोकर रखी हैं। हम पांच अंगुलियां हैं लेकिन एक मुट्ठी हैं। मैं इसे इसी तरह देखता हूं। भाईचारा, दोस्ती और हम एक-दूसरे का समर्थन करेंगे, चाहे कुछ भी हो जाए।"
वहीं पिछले साल मुंबई इंडियंस की कप्तानी गंवाने के बाद इस साल भारतीय टीम को टी20 विश्व कप जिताने वाले रोहित भी इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े रहने पर ख़ुश हैं। उनका मानना है कि उन्होंने इसी शहर से अपना क्रिकेट शुरू किया था और अपने करियर के अंतिम वर्षों में वह इसी शहर में क्रिकेट खेलकर खु़श रहेंगे।
रोहित ने कहा, "मैंने मुंबई में बहुत क्रिकेट खेला है, यही वह जगह है जहां मैंने अपना क्रिकेट करियर शुरू किया था। यह शहर मेरे लिए बहुत-बहुत ख़ास है। ज़ाहिर है, जब आप इतने लंबे समय तक खेलते हैं, तो आप टीम के साथ बहुत सारी यादें बनाते हैं। पिछले दो या तीन वर्षों में हमारा सीज़न सर्वश्रेष्ठ नहीं रहा, लेकिन हम इसे बदलने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।" "जब से मैंने इस प्रारूप से संन्यास लिया है, तब से मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही जगह है।"
मुंबई ने हार्दिक और रोहित के अलावा जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को रिटेन किया है। मुंबई ने बुमराह को सबसे ज़्यादा 18 करोड़, सूर्यकुमार को 16.35 करोड़, हार्दिक को 16.35 करोड़, रोहित को 16.30 करोड़ और तिलक को आठ करोड़ में रिटेन किया है जबकि ईशान किशन और टिम डेविड जैसे बड़े नाम मुंबई की रिटेंशन सूची से नदारद हैं। बड़ी नीलामी में मुंबई के पास एक राइट टू मैच कार्ड का विकल्प होगा। मुंबई के पास नीलामी में 55 करोड़ का पर्स बचा है।
(आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
IND vs AUS 2nd Test LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला
India U-19 vs Sri Lanka U-19 Asia Cup LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच सेमीफाइनल मुकाबला
Rohit Sharma Press Conference: रोहित शर्मा ने खोला राज, बताया एडिलेड में कौन करेगा ओपनिंग
SA vs SL 2nd Test Pitch Report: दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs AUS 2nd Test: एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग-11 का ऐलान, टीम में हुआ बड़ा बदलाव
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited