दिल्ली और गुजरात के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, DC vs GT Pitch Report In Hindi Today Match: आज (18 May 2025) इंडियन प्रीमियर लीग में दो मुकाबले खेले जाने हैं दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले, टूर्नामेंट में दिल्ली ने अब तक खेले 11 मुकाबलों में से 6 दो मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि गुजरात टाइटन्स ने 11 मैच में से 8 अपने नाम किए हैं। ये मुकाबला अंक तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज गुजरात और छठे स्थान पर संघर्ष कर रही दिल्ली कैपिटल्स का है। यहां हम जानेंगे दिल्ली और गुजरात के बीच खेले जाने वाले आज के मैच की पिच रिपोर्ट और खास आंकड़े।

DC vs GT Pitch Report

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटन्स पिच रिपोर्ट अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली

DC vs GT Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम के ऐलान के बाद आईपीएल 2025 के दूसरे चरण के मैचों की शुरुआत हो चुकी है। सीजन के 60वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स (Delhi Capitals vs Gujarat Titans) का आमना सामना होने जा रहा है। मैच का आयोजन दिल्ली (Delhi) में होगा। अब तक टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खेले 11 मुकाबले में से 6 में जीत दर्ज की है जबकि चार मैच में उसे हार का मुंह देखना पड़ा और हैदराबाद के खिलाफ उसका अहम मैच बारिश की भेंच चढ़ गया। अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैच में 13 अंक के साथ छठे पायदान पर है। वहीं शुभमन गिल(Shubman Gill) की कमान वाली गुजरात टाइटन्स ने 11 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ अंक तालिका में दूसरे पायदान पर आरसीबी के बाद काबिज है। गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस में 16 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है एक और जीत उसे प्लेऑफ राउंड में पहुंचा देगी। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अहम मुकाबले में गुजरात की टीम जीत हासिल करने की पुरजोर कोशिश कर रही है। आज दिल्ली और गुजरात के बीच के बीच बड़ा मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग में आज दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होने वाले मैच से पहले पॉइंट्स टेबल में इनकी मौजूदा स्थिति देख लेते हैं। दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में 11 मैच में 6 जीत, 4 हार और एक रद्द मुकाबले के साथ कुल 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है और उनका नेट रन रेट (NRR) 0.362 है। दूसरी तरफ,गुजरात टाइटन्स की के खाते में 11 मैच में 8 जीत और 3 हार के साथ कुल 16 अंक हैं और वो अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं। गुजरात का नेट रन रेट इस समय 0.793 है। अब जान लेते हैं कि आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के टक्कर के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं। राजस्थान और लखनऊ के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 5 मैच हो चुके हैं। जिसमें दिल्ली ने 3 मुकाबले जीते हैं, जबकि गुजरात को केवल 2 मैच में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच आज होने वाला मुकाबला दिल्ली में होने वाला है, इस मैदान के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो अब तक यहां पर दिल्ली और गुजरात का दो बार आमना सामना हो चुका है और दोनों ही टीमों के खाते में एक-एक मैच गया है।

आईपीएल में आज राजस्थान और लखनऊ के बीच खेले जाने वाले मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In DC vs GT IPL Match Today)

मेजबान दिल्ली कैपिटल्स और मेहमान गुजरात टाइटन्स के बीच आज होने वाले आईपीएल 2025 के मैच में फैंस की निगाहें कई सितारों पर रहेंगी जो मैदान पर अपना दम दिखाने को बेताब होंगे। दोनों ही टीमों में ऐसे कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी मौजूद हैं। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान अक्षर पटेल(Axar Patel), आशुतोष शर्मा(Ashutosh Sharma), कुलदीप यादव(Kuldeep Yadav), मुकेश कुमार (Mukesh Kumar), फॉफ डुप्लेसी(faf Du Plessis),और मिचेल स्टार्क की जगह टीम में शामिल किए गए मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rehman) पर रहेंगी। वहीं गुजरात टाइटन्स की टीम की तरफ से कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ-साथ साई सुदर्शन(Sai Sudershan), साई किशोर(Sai Kishore), प्रसिद्ध कृष्णा (Prasiddha Krishna) और राहुल तेवतिया ( पर फैंस की निगाहें टिकी रहेंगी।

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स की आईपीएल 2025 में टीमें (Delhi Capitals vs Gujarat Titans In IPL 2025)

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, लोकेश राहुल, ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, त्रिपुराना विजय, दुष्मंता चमीरा, फाफ डु प्लेसी, टी नटराजन, अजय जादव मंडल, मनवंत कुमार एल और माधव तिवारी।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, शेरफेन रदरफोर्ड, निशांत सिद्धू, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, आर साई किशोर, जयंत यादव, करीम जनत, बी साई सुदर्शन, दासुन शनाका, शाहरुख खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार, गेराल्ड कोएट्जी, गुरनूर सिंह बरार, इशांत शर्मा, कुलवंत खेजरोलिया, राहुल तेवतिया और राशिद खान।

दिल्ली में आज के मौसम का हाल (Delhi Weather Today)

दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज आईपीएल 2025 के 60वें मैच का आयोजन दिल्ली में होने जा रहा है,तो यहां के मौसम की जानकरी भी आपको दे देते हैं। शनिवार को दिल्ली में आंधी तूफाने के साथ बारिश हुई और भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली। दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा। दिल्ली में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। सुबह गरज के साथ बिजली गिरनी की आशंका जताई गई है। मैच शाम को खेला जाएगा। सात बजे टॉस के समय से बारिश की संभावना नहीं जताई गई है। लेकिन अचानकर अगर मौसम करवट बदल ले तो कुछ कहा नहीं जा सकता। अगर ऐसा कुछ हुआ तो इसका असर मैच पर ज्यादा नहीं पड़ेगा। रात में मैच खत्म होने तक यह घटकर 35 डिग्री तक आ जाएगा। हालांकि तेज रफ्तार से हवाएं चलती रहेंगी इसकी वजह से खिलाड़ी गर्मी से राहत महसूस तक सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited