IND vs ENG: क्या रोहित-विराट के बिना भारत को हराना होगा आसान? बेन स्टोक्स ने दिया जवाब
Ben Stokes on IND vs ENG: ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के बावजूद भारत हमेशा की तरह मजबूत होगा क्योंकि उनके पास बड़ी संख्या में स्तरीय बल्लेबाज उपलब्ध हैं।

बेन स्टोक्स रोहित विराट (फोटो- BCCI/AP)
Ben Stokes on IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की अनुपस्थिति के बावजूद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मजबूत प्रदर्शन करेगी। स्टोक्स ने कहा कि भारत के पास स्तरीय बल्लेबाजों का भंडार है, जो टीम को किसी भी चुनौती का सामना करने में सक्षम बनाता है।
"भारत के पास है बेहतरीन बल्लेबाजों की फौज"
20 जून से शुरू हो रही इस सीरीज से पहले स्टोक्स ने कहा, "भारत के बारे में सबसे खास बात यह है कि उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजों की लंबी लिस्ट है। मैंने आईपीएल में देखा है कि वहां से उन्हें कितने शानदार युवा खिलाड़ी मिलते हैं। भले ही वे विराट और रोहित जैसे दिग्गजों के बिना खेल रहे हों, लेकिन भारतीय टीम को कभी हल्के में नहीं लिया जा सकता।"
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है, जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप में बड़े बदलाव हुए हैं। हालांकि, स्टोक्स का मानना है कि भारत के युवा खिलाड़ी इस कमी को पूरा करने में सक्षम हैं।
"कोहली की प्रतिस्पर्धी भावना की कमी खलेगी"
स्टोक्स ने स्वीकार किया कि विराट कोहली की मैदान पर दबाव बनाने की क्षमता और उनकी जीत की ललक भारतीय टीम को मिस होगी। उन्होंने कहा, "विराट ने अपनी जर्सी नंबर 18 को एक पहचान दी है। उनके खिलाफ न खेल पाना थोड़ा अजीब लगेगा, क्योंकि हम दोनों की मैदान पर एक जैसी आक्रामक मानसिकता रही है।"उन्होंने आगे कहा, "मैं विराट को उनकी शानदार कवर ड्राइव्स के लिए हमेशा याद रखूंगा। वह अद्भुत तरीके से उस जोन में शॉट खेलते थे।"
स्टोक्स की वापसी, इंग्लैंड की बड़ी उम्मीद
दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ चोटिल होने के बाद स्टोक्स अब पूरी तरह फिट हैं और इस सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा, "मैं पूरी तरह तैयार हूं और मैदान पर वापस आने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैंने रिकवरी के लिए कड़ी मेहनत की है और अब टीम के साथ शानदार प्रदर्शन करने को तैयार हूं।"
इंग्लैंड की टीम भारतीय पिचों पर स्पिन के खिलाफ अपनी तैयारी को लेकर आश्वस्त है, लेकिन स्टोक्स ने चेतावनी दी कि भारत के गेंदबाज भी किसी भी टीम को चुनौती दे सकते हैं। उन्होंने कहा, "हमें शुरुआती टेस्ट में भारत को दबाव में रखना होगा। यह सीरीज नई चुनौतियों के साथ आएगी, लेकिन हम अपने गेम प्लान के साथ तैयार हैं।"
इस सीरीज को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह है, क्योंकि यह दोनों टीमों के लिए नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगी। भारत की ओर से युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, जबकि इंग्लैंड अपने 'बेजबॉल' क्रिकेट के साथ जीत की उम्मीद कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

IND Vs ENG 1st Test Day 5, भारत बनाम इंग्लैंड लाइव स्कोर: बेन डकेट और जैक क्रॉली क्रीज पर, इंग्लैंड का Live Cricket Score 200 के करीब

एक तरफ मोहम्मद, दूसरी तरफ कृष्णा, दोनों...लीड्स टेस्ट में कप्तान गिल का बयान वायरल, देखें Video

IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट के आखिरी दिन काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी है भारत और इंग्लैंड की टीम, जानें वजह

IND vs ENG 1st Test, Day 5 Pitch Report: आज मैच के आखिरी दिन कैसी है पिच रिपोर्ट, केएल राहुल ने दिया है बड़ा बयान

India vs England 1st Test Day 4 Highlights: चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर- 21/0, जीत के लिए भारत को 10 विकेट की दरकार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited