Arshdeep Singh: अर्शदीप सिंह बने अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज, तोड़ा युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड
भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़कर अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

अर्शदीप सिंह (साभार BCCI)
टीम इंडिया के बांए हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले के पहले ही ओवर में बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। अर्शदीप ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ओपनर फिल साल्ट को संजू सैमसन के हाथों कैच करा दिया। इसके साथ ही अर्शदीप साझा रूप से भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की बराबरी की। इसके बाद अर्शदीप ने अपने दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन डकेट को रिंकू सिंह के हाथों कैच करा दिया और इसके साथ ही वो टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए।
61वें मैच में सिंग बना किंग
अर्शदीप ने ये उपलब्धि करियर के 61वें टी20 मुकाबले की 60वीं पारी में हासिल की। अर्शदीप खबर लिखे जाने तक 61 मैच की 60 पारियों में 97 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। युजवेंद्र चहल को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए 80 मैच खेलने पड़े। अर्शदीप ने चहल को 19 मैच और 19 पारियों के अंतर से पीछे छोड़ दिया। अर्शदीप ने ढाई साल लंबे करियर में ही सफलता के शिखर पर पहुंच गए हैं।
विकेटों के शतक से हैं तीन विकेट दूर
चहल ने 80 मैच की 79 पारियों में 8.19 की इकोनॉमी और 25.09 के औसत से 96 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप के पास अंतरराष्ट्रीय टी20 में 100 विकेट पूरे करने वाला गेंदबाज बनने का शानदार मौका है। वो इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें तीन विकेट की और दरकार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

SA20 लीग के कमिश्नर ग्रीह्म स्मिथ ने किया आईपीएल का गुणगान, बताया फ्रेंचाइजी क्रिकेट का लीडर

Who Won Yesterday Cricket Match (6 February, 2025): कल का मैच कौन जीता? IND vs ENG, भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को दी पटखनी,देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

ZIM vs IRE Test Highlights: जिम्बाब्वे के गेंदबाजों को आयरलैंड का करारा जवाब, पहली पारी में चुनौतीपूर्ण स्कोर

SL vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया की कसी हुई गेंदबाजी, पहले दिन श्रीलंका ने 229 रन पर गंवाए 9 विकेट

IND vs ENG 1st ODI Highlights: टीम इंडिया ने जीता इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे, नागपुर में आसान लक्ष्य का पीछा करने में छूटे पसीने
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited