'ये मेरी समझ से परे..' गुजरात टाइटंस के इस फैसले पर अंबाती रायडू ने जताई नाराजगी
Ambati Rayudu Unhappy with Gujarat Titans: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने गुजरात टाइटंस के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं। उनके मुताबिक साईं किशोर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में ज्यादा गेंदबाजी दी जानी चाहिए थी।

अंबाती रायडू (फोटो- X)
Ambati Rayudu Unhappy with Gujarat Titans: गुजरात टाइटन्स (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ शानदार 7 विकेट की जीत दर्ज की, लेकिन टीम की गेंदबाजी रणनीति पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने सवाल खड़े कर दिए। रायडू ने GT के कप्तान शुभमन गिल द्वारा लेफ्ट-आर्म स्पिनर आर साई किशोर को सिर्फ 1 ओवर गेंदबाजी कराने के फैसले को 'अजीब' बताया।
बता दें कि गुजरात और दिल्ली के बीच पिछले साल अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में भी साई किशोर को सिर्फ 19वें ओवर में गेंदबाजी करने दी गई थी, जबकि उस समय क्रीज पर DC के लेफ्ट-हैंडर्स अक्षर पटेल और ऋषभ पंत मौजूद थे। इस बार भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए मैच में किशोर को सिर्फ 20वें ओवर में ही गेंद फेंकने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 9 रन देकर 1 विकेट लिया।
"सूखी पिच पर स्पिनर को क्यों नहीं आजमाया?"
रायडू ने ESPNcricinfo से बात करते हुए कहा, "यह फैसला समझ से बाहर था। मैच दोपहर में था, पिच सूखी थी और नई गेंद से स्पिनर्स को मदद मिल सकती थी। किशोर को पावरप्ले में कम से कम एक ओवर और मध्य ओवरों में भी गेंदबाजी करानी चाहिए थी। वह इस सीजन में GT के सबसे अच्छे स्पिनर रहे हैं, यहां तक कि राशिद खान से भी बेहतर प्रदर्शन किया है। मुझे समझ नहीं आया कि उन्हें इतने कम ओवर क्यों मिले?"
मार्क बाउचर ने दिया 'मैच-अप' का तर्क
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के पूर्व कोच मार्क बाउचर ने रायडू की बात से आंशिक सहमति जताते हुए कहा कि शायद GT 'मैच-अप' (बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ किशोर की कमजोर रिकॉर्ड) के चक्कर में फंस गई।बाउचर ने कहा कि- "पिछली बार जब किशोर ने अक्षर पटेल या पूरन झा जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी की थी, तो उन्हें रन मिले थे। शायद उसी अनुभव के कारण कप्तान ने उन्हें कम ओवर दिए। लेकिन जब आपके तीन मुख्य तेज गेंदबाज 10+ की इकोनॉमी से रन दे रहे हों, तो एक अच्छे स्पिनर को जरूर आजमाना चाहिए।"उन्होंने यह भी कहा कि शुभमन गिल की जिम्मेदारी है कि वह किशोर जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाजों का आत्मविश्वास बनाए रखें।
GT की जीत में बटलर का खास योगदान
इस मैच में जोस बटलर के 97 रनों* की पारी और प्रसिद्ध कृष्णा के 4 विकेट की मदद से GT ने DC के 204 रनों के लक्ष्य को 4 गेंद शेष रहते हुए पूरा कर लिया। यह GT की आईपील इतिहास में पहली 200+ रनों की सफल पारी थी।हालांकि, साई किशोर के कम इस्तेमाल पर उठे सवालों ने GT की रणनीति पर बहस छेड़ दी है। अब देखना होगा कि आगे के मैचों में टीम प्रबंधन इस पर क्या बदलाव करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

SL vs BAN 3rd ODI Toss Update: श्रीलंका ने जीता टॉस, किया ये फैसला

IND vs ENG: 'क्रॉली सुधर नहीं सकते और वोक्स तो..' पूर्व कप्तान ने ही खोली इंग्लैंड की पोल, लॉर्ड्स टेस्ट से दिखाया आईना

SL vs BAN 3rd ODI Live Telecast: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें Live Score से जुड़ी हर जानकारी

SL vs BAN 3rd ODI Pitch Report: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

महान टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने विंबलडन मैच जीतने के बाद जमकर की विराट कोहली की तारीफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited