Abhishek Sharma Fifty: अभिषेक शर्मा ने जड़ा इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज अर्धशतक, खत्म हुई बल्ले की खामोशी
अभिषेक शर्मा ने अपने बल्ले की खामोशी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में आतिशी अर्धशतकीय पारी के साथ खत्म कर दी। उन्होंने इस पारी के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

अभिषेक शर्मा अर्धशतक जड़ने के बाद जश्न मनाते हुए
कोलकाता: जिंबाब्वे के खिलाफ करियर के दूसरे टी20 मुकाबले में शतक जड़ने के बाद टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बल्ले की चल रही खामोशी बुधवार को इडेन गार्डन्स में थम गई। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने इंग्लैंड के गेंदबाजी को धुनाई की और 20 गेंद में अपना अर्धशतक 6 छक्के और 3 चौके की मदद से पूरा कर लिया। हालांकि अभिषेक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में 50(25) रन की पारी खेली थी लेकिन अपने आतिशी अंदाज में वो लंबे समय बाद नजर आए।
भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक
अभिषेक का पचासा भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के बल्लेबाज द्वारा जड़ा सबसे तेज अर्धशतक है। वो इंग्लैंड के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ने के मामले में अपने आदर्श युवराज सिंह के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। युवराज ने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप के दौरान आतिशी अर्धशतक 12 गेंद में जड़ा था।
खेली 34 गेंद में 79 रन की आतिशी पारी
पारी की शुरुआत करने आए अभिषेक शर्मा 34 गेंद में 79 रन की आतिशी पारी खेलकर आउट हुए। आदिल राशिद की गेंद पर टीम को छक्का जड़कर जीत दिलाने की कोशिश में अभिषेक 12वें ओवर में हैरी ब्रूक के हाथों कैच कराकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 232.35 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इस दौरान 5 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े। अभिषेक की आतिशी पारी की बदौलत भारत ने जीत के लिए मिले 133 रन के लक्ष्य को 12.5 ओवर में 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

SL vs AUS 2nd ODI Live Streaming: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला कल, मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें

PAK vs NZ ODI Tri Nation Final Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला

PAK vs SA Highlights: सलमान और रिजवान की पावरपैक बैटिंग के दम पर पाकिस्तान की रिकॉर्डतोड़ जीत

Who Won Yesterday Cricket Match (12 February, 2025): कल का मैच कौन जीता? IND vs ENG, भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को दी मात,देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर क्या बोले कप्तान रोहित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited