नई दिल्लीः भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी व ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने 31 जुलाई से शुरू होने वाले थाईलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। हाल ही में इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में हार और फिर जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में शिकस्त झेलने वाली पीवी सिंधू ने तय किया है कि वो थाईलैंड की चैंपियनशिप में ना खेलकर कुछ समय कोर्ट से दूर रहेंगी।
भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन (बीएआई) ने ट्वीट करके पीवी सिंधू के थाईलैंड ओपन से हटने की जानकारी दी। बीएआई ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पीवी सिंधू ने थाईलैंड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसके पहले राउंड का आगाज आज से होगा। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।'
24 वर्षीय पीवी सिंधू ने टूर्नामेंट से हटने की कोई खास वजह नहीं बताई है। वहीं, दूसरी ओर भारत की अन्य स्टार खिलाड़ी व ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल थाईलैंड ओपन में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। 29 वर्षीय साइना नेहवाल इससे पहले इंडोनेशिया ओपन से बाहर रही थीं।