बैंकॉक: भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू थाईलैंड ओपन में सात महीने के खिताबी सूखे को खत्म करना चाहेंगी। सिंधू मंगलवार से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में जब उतरेंगी तो उनकी नजरें साल के पहले खिताब पर होंगी। उन्हें लगातार दो टूर्नामेंटों में जापान की अकाने यामागुची से हार का सामना करना पड़ा है।
चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू महिला एकल में आपने अभियान की शुरुआत चीन की गैरवरीय हान यूई के खिलाफ करेंगी। सिंधू जापान ओपन के पहले दौर में यूई को शिकस्त दे चुकी हैं। सिंधू अगर शुरूआती चुनौतियों को पार कर जाती है तो क्वार्टर फाइनल में उनका सामना छठी वरीयता प्राप्त स्थानीय खिलाड़ी रतचानोक इंतानोन से होगा।
वहीं, पिछले कुछ समय से चोट के कारण कोर्ट से दूर रहीं साइना नेहवाल को टूर्नामेंट में सातवीं वरीयता दी गयी है। नेहवाल ने चिकित्सकीय कारणों से इंडोनेशिया और जापान ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था। वह अगले महीने होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले लय में आना चाहेंगी। यहां पहले दौर में उनका सामना क्वालीफायर खिलाड़ी से होगा।