जकार्ता: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। शुक्रवार को खेले गए महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में सिंधू ने जापान की निओमी ओकुहारा को सीधे सेट में 21-14, 21-7 के अंतर से मात दी। 44 मिनट तक चले मुकाबले में ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने ओकुहारा को कोई मौका नहीं दिया और आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। सिंधू टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती पेश करने वाली अकेली भारतीय बची हैं। उनके अलावा टूर्नामेंट में भार ले रहे अन्य सभी भारतीय हारकर बाहर हो चुके हैं।
सिंधू ने अपने पिछले मैच में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ड को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 21-14, 17-21, 21-11 के अंतर से मात देकर क्वार्टर फाइनल में एंट्री की थी। इस मैच में जीत हासिल करने के लिए उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसके मुकाबले में शुक्रवार को उन्होंने आसान जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है। अब सेमीफाइनल में सिंधू का मुकाबला चीन की चेन यू फेई से होगा। विश्व रैंकिंग में सिंधू पांचवें और चेन यू फेई तीसरे पायदान पर काबिज हैं। इन दोनों के बीच फाइनल के लिए भिड़ंत शनिवार को होगी।
इन दोनों खिलाड़ियों के बीच इससे पहले सात बार भिड़ंत हुई है। जिसमें से 4 बार सिंधू विजयी रही हैं जबकि तीन बार बाजी यूफेई के हाथ लगी है। ऐसे में दोनों के बीच एक बार फिर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।