मंगलवार का व्रत हनुमान जी के लिए किया जाता है। हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन देवी-देवता को समर्पित किया जाता है। विशेष दिन देवी-देवता का पूजन करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी का पूजन किया जाता है। पुराणों के अनुसार हनुमान जी को कलयुग में सबसे शक्तिशाली माना जाता है। अधिकतर मंगलवार का व्रत वह लोग करते हैं जिनकी कुंडली में ग्रह का प्रकोप होता है। मंगल को शांत करने के लिए मंगलवार को व्रत किया जाता है। इस दिन हनुमान जी का विशेष विधि से पूजन करने और चालीसा का पाठ करने से उन्हें प्रसन्न किया जा सकता है। इस वीडियो के जरिए हनुमान चालीसा सुन सकते हैं।