घर में स्नान घर यानि बाथरूम सबसे अहम जगह होती है, जिसका न सिर्फ परिवार वाले बल्कि घर में आने वाले महमान भी प्रयोग करते हैं। वास्तु के अनुसार बाथरूम बनाने की जगह के अलावा इसकी साफ सफाई पर भी काफी ध्यान देना चाहिये। बहुत से लोग घर तो साफ कर लेते हैं मगर बाथरूम की साफ सफाई करने पर उतना ध्यान नहीं देते।
बाथरूम अगर दिनों दिन गंदा पड़ा रहता है तो इससे आपके जीवन में राहु-केतु का दोष बढ़ेगा। यदि राहु-केतु नाराज हो गए तो अनेक तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब भी किसी की कुंडली में राहु की वक्री दृष्टि पड़ती है तो वह दिलो दिमाग खो बैठता है और उसका दिमाग ठीक से काम नहीं करता। यही नहीं इनकी बुरी छाया पेट में अल्सर, हड्डियों से संबंधित परेशानी और नौकरी में ट्रांसफर की समस्याा भी पैदा कर सकती है।
किस दिशा में होना चाहिये घर का बाथरूम
घर में स्नान घर हमेशा नैऋत्यकोण के मध्य एंव दक्षिण व पश्चिम दिशा के मध्य में होना, शुभ माना जाता है। यदि इस स्थान पर जगह न निकल पाए तो बाथरूम को पूर्व दिशा में भी बनाया जा सकता है।