शारदीय नवरात्रि का महापर्व शुरू हो चुका है। इस पवित्र सप्ताह में अष्टमी और नवमी का दिन बेहद खास होत है। इस दिन मां दुर्गा की मन से पूजा करने पर सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बता दें कि इस बार 6 अक्टूबर को महाअष्टमी और 7 अक्टूबर के दिन महानवमी की पूजा होगी।
अष्टमी और नवमी दोनों ही दिन कन्या पूजन का विधान है। इस बार नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू हुई है और 8 अक्टूबर को विजयादशमी को दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन होगा। हालांकि कई जगह विसर्जन मंगलवार के मान के कारण 7 अक्टूबर को भी कर दिया जाएगा। हिन्दू पंचांग और धर्म ग्रंथों के अनुसार यदि भक्त के जीवन में किसी भी प्रकार का कष्ट है तो उससे छुटकारा पाने के लिये वे अष्टमी और नवमी के दिन कुछ विशेष टोटके और उपाय कर सकते हैं। इन उपायों का उल्लेख श्रीमद्ध देवीभागवत महापुराण में दिया गया है।
अष्टमी-नवमी में करें पान के पत्ते का उपाय, इच्छा होगी पूरी
समृद्धि पाने के लिए माता के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामने एक पान के पत्ते पर केसर में इत्र व घी मिलाकर स्वस्तिक बनाएं। अब उस पर कलावा लपेटकर एक सुपारी रखें।