दिन की शुरुआत अच्छी करने के लिये अक्सर लोग अपनी हथेलियों को देखते हैं। वहीं, कुछ लोगों की आदत होती है कि वह बिस्तर से उठते ही चेहरे को आइने में देखते हैं, जो कि एक बुरी आदत है। ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कि अगर आपके दिन कि शुरुआत सही होती है तो आपका पूरा दिन अच्छा बीतता है।
लेकिन अगर कुछ गलत दिख जाए तो दिन खराब भी हो जाता है। अत: दिन का शुभारंभ हमेशा मंगलकारी रहे इसके लिये हम आपको बताएंगे कि सुबह उठते ही किन-किन चीजों के दर्शन नहीं करने चाहिये, नहीं तो आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
सुबह इस मंत्र का जाप करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और मां सरस्वती की कृपा भी बरसती है।
मंत्र - कराग्रे वसति लक्ष्मीः, कर मध्ये सरस्वती, कर मूले तू गोविंद:, प्रभाते कर दर्शनम्।