Radha Ashtami 2023 Mantra: राधा अष्टमी पर करें इन खास मंत्रों का जाप, मिलेगा धन का लाभ

Radha Ashtami 2023 Mantra: हर साल राधा अष्टमी का त्योहार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह खास अवसर 23 सितंबर 2023 यानि आज बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस खास दिन किशोरी जी की पूजा करने से सभी चिंताएं और परेशानियां दूर हो जाती हैं। राधा रानी मंत्र। यहां पढ़ें राधा रानी के खास मंत्र।

Radha Ashtami 2023 Mantra

Radha Ashtami 2023 Mantra

Radha Ashtami 2023 Mantra: वैदिक पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस साल राधा अष्टमी का त्योहार 23 सितंबर 2023, यानि आद शनिवार को मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, राधा अष्टमी के त्योहार के दिन किशोरी मंदिर में पूजा करने से साधक को सभी सुख और समृद्धि मिलती है। साथ ही इस दिन पूजा के दिन पूजा के समय राधा जी के मंत्रों का जाप करने से साधक की हर इच्छा पूर्ति होती है। आइए जानते हैं राधा रानी के मंत्रों के बारे में।

राधा अष्टमी मंत्र ( Radha Ashtami 2023 Mantra)राधा रस सुधा सिंधु, राधा सौभाग्य मंजरी राधा बृजांगना मुख्या राधई वा राध्यते मया

भवत बाधाम राधाम सहस निव मूचे सहचरी

मेरी भव बाधा हरौ राधा नागरि सोइ, जा तनकी झाँईं परै स्याम हरित दुति होइ

ॐ ह्रीं श्रीराधिकायै नम

ऊं ह्रीं श्रीराधिकायै नम:

वन्दे वृन्दावनानन्दां राधिकां परमेश्वरीम्, गोपिकां परमां श्रेष्ठां ह्लादिनीं शक्तिरुपिणीम्

ऊं श्रीं नम: श्रीकृष्णाय परिपपूर्णतमाय स्वाहा

ऊं गोवल्लभाय स्वाहा

ऊं नारायणाय विद्महे, वासुदेवाय धीमहि, तन्नो कृष्ण: प्रचोदयात

राधा अष्टमी के दिन इन खास मंत्रों के जाप से राधा अष्टमी की पूजा सफल होती है। इसके साथ ही इन मंत्रों का जाप करने से आत्मा की शुद्धि होती है और साधक की हर मनोकामना की पूर्ति होती है। राधा अष्टमी पर पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें। इन मंत्रों के जाप से भव सागर से मुक्ति मिल जाती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited