Aaj ka ank Rashifal (Numerology): कर्म के साथ भाग्य भी व्यक्ति की प्रगति को निर्धारित करता है। प्रत्येक अंक अपना महत्व है। कर्म ही पूजा है। हमें कर्म के प्रति समर्पित रहना चाहिए।ग्रहों की अनुकूलता ही कर्मपथ को आसान बना देती है। हम जिस युग में जीते हैं वहां सफलता का बहुत महत्व है। अंक का अपना ग्रह स्वामी है। हर अंक का अपना प्रभाव तथा ग्रह फल है। 01 से 09 तक के अंक के स्वामी ग्रह हैं। प्रत्येक दिन जन्मांक के अनुसार दिवस फल होता है। ज्योतिषाचार्य सुजीत जी महाराज के अनुसार आइए देखते हैं दिनांक 20 नवम्बर का अंक ज्योतिष के आधार पर जन्मांक फल-
20 नवंबर का अंक ज्योतिष से प्रभाव -