ज्योतिषाचार्य सुजीत जी महाराज के अनुसार यह जीवन भगवान का उपहार है। अच्छे कर्म करें।दान करें। पुण्य करें।कर्म के साथ साथ भाग्य से भी प्रभावित होता है। अंक प्रत्येक जीवन को प्रभावित करता है।हर अंक का अपना महत्व होता है। आपके जन्मांक के अनुसार आपका प्रत्येक दिन ग्रहों से प्रभावित होकर भिन्न भिन्न फल प्रदान करता है।
अपने जन्मतिथि को जोड़कर 01 से 09 के बीच में लाएं, यही आपका जन्मांक होगा। जिन का जन्म 1 से 9 दिनांक के बीच में हुआ है उनको तो प्रत्यक्ष जन्मांक ज्ञात हो जाएगा।
अंक ज्योतिष के अनुसार 17 सितम्बर का राशिफल-