ज्योतिषाचार्य सुजीत जी महाराज के अनुसार यह जीवन भगवान का उपहार है। ईश्वर हमें कई जन्मों के कर्मों का फल प्रदान करता है। अच्छे कर्म करें। पुण्य करें। कर्म के साथ साथ भाग्य से भी प्रभावित होता है। अंक प्रत्येक जीवन को प्रभावित करता है। हर अंक का अपना महत्व होता है। आपके जन्मांक के अनुसार आपका प्रत्येक दिन ग्रहों से प्रभावित होकर भिन्न भिन्न फल प्रदान करता है।
अंक ज्योतिष में प्रत्येक अंक का अपना महत्व है। प्रत्येक अंक का स्वामी ग्रह है जो उसका संचालक है। जहां अंक 1 सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है वहीं अंक 9 मंगल का करता है। आइये सुजीत जी महाराज से जानते हैं प्रत्येक अंक का जन्मांक के अनुसार आज का दिवस फल-
आज का अंक ज्योतिष के अनुसार 1 अक्टूबर का राशिफल