हनुमान जी की पूजा से केवल शनिदेव ही शांत नहीं होते, बल्कि कई अन्य ग्रहों के बुरे प्रभाव में नियंत्रण में किया जा सकता है। हनुमान जी के तेज और शक्तिशाली स्वरूप को अष्टसिद्धियां प्राप्त हैं और यदि वह भक्त पर प्रसन्न हो जाएं तो उसे किसी भी तरह के कष्ट से मुक्त करा सकते हैं। मंगलवार को हनुमानजी का विशेष दिन होता है और इस दिन उनकी पूजा यदि कुछ नियमों के अनुसार की जाए तो वह बुरे ग्रहों के प्रभाव से कष्ट पा रहे अपने भक्तों को संकट से मुक्त करा देते हैं।
हनुमान जी की आराधना से ग्रहों का दोष शांत होता है। बस हनुमान जी की पूजा में कुछ विशेष नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। आइए जानें ग्रहों से मुक्ति के लिए हनुमान जी की पूजा किस तरह से करनी चाहिए।
इन नियमों के अनुसार करनी चाहिए हनुमान जी की पूजा
हनुमान जी की पूजा के लिए नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है। नियमों के पालन करने वाले से बजरंगबली विशेष प्रसन्न होते हैं।