यूपी सरकार 1 लाख युवाओं को देगी सरकारी नौकरी, दिसंबर तक भर्ती की तैयारी

कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार ने मिशन रोजगार को रफ्तार दे दी है। सरकारी विभागों 1 लाख पदों पर भर्ती की तैयारी शुरू की है।

UP govt will give government jobs to one lakh youth, preparing for recruitment by December
यूपी में सरकारी नौकरियों की बहार (तस्वीर-istock) 
मुख्य बातें
  • यूपी सरकार ने इस साल युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्‍य तय किया।
  • दिसंबर तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती पूरी करने की तैयारी
  • यूपी सरकार 4 साल में करीबी 4 लाख युवाओं को नौकरी दे चुकी है।

लखनऊ: पढ़ाई पूरी कर सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को यूपी की योगी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है। राज्‍य सरकार युवाओं के लिए एक लाख सरकारी नौकरियों की बड़ी खेप ला रही है। राज्‍य सरकार ने इस साल युवाओं के रोजगार का लक्ष्‍य तय किया है। योगी सरकार दिसंबर तक एक लाख सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी में है।

कोरोना की दूसरी लहर थमने के साथ ही योगी सरकार ने मिशन रोजगार को रफ्तार दे दी है। प्रदेश भर में आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के साथ राज्‍य सरकार ने सरकारी विभागों में रिक्‍त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं। पिछले चार साल में अलग अलग विभागों में लगभग 4 लाख सरकारी नौकरियां दे चुकी योगी सरकार का लक्ष्‍य दिसंबर तक प्रदेश में एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का है। इसके लिए सभी विभागों को प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जिन विभागों में भर्ती प्रक्रिया कोरोना के कारण रुकी हुई थी वहां युद्ध स्‍तर पर कार्य शुरू कर चयनित युवाओं की नियुक्ति देने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा, पुलिस, स्‍वास्‍थ्‍य, ऊर्जा और आबाकारी विभाग में आने वाले दिनों में सबसे ज्‍यादा नौकरियां मिलने जा रही हैं।  
योगी सरकार का लक्ष्‍य साल के अंत तक अपने कार्यकाल में 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का है।

योगी सरकार में रोजगार की बरसात

राज्‍य सरकार अब तक 1 लाख से अधिक महिलाओं की सरकारी नौकरी दे चुकी है, जबकि मनरेगा के जरिये 1.50 करोड़ श्रमिकों को रोजगार से जोड़ा जा चुका है। स्टार्ट अप इकाईयों से 5 लाख और औद्योगिक इकाइयों से 3 लाख से अधिक युवाओं को भी रोजगार दिया जा चुका है। ओडीओपी के माध्यम से 25 लाख लोगों को रोज़गार मिला है। 50 लाख से अधिक एमएसएमई इकाइयों से 1 करोड़ 80 लाख लोगों को यूपी में रोज़गार मिला है। प्रदेश सरकार की नई उद्योग नीति से 5 लाख से ज़्यादा लोगों को रोजगार दिया जा चुका है। 40 लाख से अधिक कामगारों/श्रमिकों की स्किल मैपिंग के बाद रोजगार से जोड़ा गया है।

यूपी में अब तक हुई  विभागवार भर्ती का ब्‍योरा

  1. पुलिस विभाग  -137253
  2. बेसिक शिक्षा – 121000
  3. राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन -28622
  4. यूपी लोक सेवा आयोग – 27168
  5. उत्‍तर प्रदेश अधीनस्‍थ चयन बोर्ड -19917
  6. चिकित्‍सा स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण -8556
  7. माध्‍यमिक शिक्षा विभाग – 14436
  8. यूपीपीसीएल – 6446
  9. उच्‍च शिक्षा – 4988
  10. चिकित्‍सा शिक्षा विभाग – 1112
  11. सहकारिता विभाग – 726
  12. नगर विकास – 700
  13. सिंचाई एवं जल संसाधन-3309
  14. अन्य  - 8132
  15. वित्‍त विभाग – 614
  16. तकनीकी शिक्षा – 365
  17. कृषि - 2059
  18. आयुष -1065
  19.  कुल -  384194

विभिन्‍न विभागों में 86000 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है।

अगली खबर