अगर आप सरकारी नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है और आप सशस्त्र सीमा बल (SSB) में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। SSB ने नौकरी के लिए 150 पदों पर नौकरी निकाली है। सशस्त्र सीमा बल ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप C में कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी के पदों पर नौकरी निकाली है। नौकरी के इच्छुक और योग्य लोग SSB की ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in or sss.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है और 11 अगस्त इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख है।
ये हैं वेकेंसी
यह होनी चाहिए योग्यता
यहां नौकरी के लिए निकले कुल पदों की संख्या 150 हैं। यहां आवेद करने वाले कैंडिडेट के लिए जरूरी है कि उन्होंने 10वीं पास की हो या इसके समकक्ष।
स्पोर्ट्स क्वालिफिकेशन
ऐसे खिलाड़ी जो 1 जनवरी 2017 से अब तक किसी इंटरनेशनल इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं या ओलंपिक गेम्स, वर्ल्ड कप या एशियन गेम में हिस्सा ले चुके हैं या फिर ऐसे खिलाड़ी जो नेशनल लेवल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में मेडल जीत चुके हैं, वो इसके योग्य हैं।
आयु सीमा: इस नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक के लिए जरूरी है कि उनकी उम्र न्यूनतम 18 और अधिकतम 28 वर्ष हो। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।
इतनी होगी सैलरी
इसमें चुने गए कैंडिडेट्स को हर महीने 21,700 से लेकर 69,100 रुपये प्रति महीने तक सैलरी मिलेगी।