Sarkari Naukri (सरकारी नौकरी) 2020, Sarkari Naukri Results 2020: सरकारी नौकरी का सपना कई लोग देखते हैं, लेकिन कहां और कैसे आवेदन करना है इस बारे में बहुत मुश्किल से ही पता चलता है। अगर आप भी सरकारी नौकरी करने की चाहत रखते हैं और उचित मौके की तलाश में हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि कहां निकली है सरकारी नौकरियां और आप कब तक कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड में कुल 353 पदों पर भर्ती निकली है। सरकार ने जिन पदों पर आवेदन मांगे हैं उनमें सहायक अभियंता (ट्रेनी), सहायक अभियंता (ट्रेनी) सिविल, अकाउंट अधिकारी (ट्रेनी), सहायक समीक्षा अधिकारी, स्टाफ नर्स, फार्मेसिस्ट और तकनीशियन ग्रेड- II के पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 07 मार्च से लेकर 06 अप्रैल 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।
BPSC Recruitment 2020: बिहार में सिविल जज के 221 पदों पर भर्ती होनी है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा की जा रही इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास llb की डिग्री होना जरूरी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मार्च निर्धारित की गई है।
यूपी पुलिस भर्ती: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोला है। पुलिस भर्ती के तहत उत्तर प्रदेश में 5623 दरोगाओं/उप निरीक्षकों का चयन होगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड ने इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी है। जल्द ही इस सबंध में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। बोर्ड इसी साल मार्च या अप्रैल में लिखित परीक्षा और सर्दी में शारीरिक परीक्षा कराने की तैयारी में है।
BIES में 'साइंटिस्ट बी' पदों पर भर्ती: भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) में साइंटिस्ट 'बी' के 150 पदों पर भर्ती कर रही है। इसके लिए आवेदन करने की शुरुआत 2 मार्च 2020 से हो गई है। इच्छुक कैंडिडेट्स 31 मार्च 2020 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बीआईएस के इन पदों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार बीआईएस की आधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।