New Punjabi Song: पंजाबी सिंगर रिक्सन की पहचान उनकी जबरदस्त गायकी की वजह से है और एक बार फिर उनका नया गाना धमाल मचा रहा है। गाने का नाम है- 'डैडी नूं'। इस रोमांटिक सॉन्ग में प्यार में डूबे ऐसे लड़के की कहानी है जो अपनी प्रेमिका को पाना चाहता है और उससे शादी करना चाहता है, जिसके लिए वो लाख यतन भी करता है। वो अपनी प्रेमिका को यकीन दिलाता है कि वो ताउम्र उसका ख्याल रखेगा और कभी भी किसी चीज की दिकक्त नहीं होने देगा। रिक्सन ने अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से इस गाने में जान डाल दी है। बता दें इस गाने का लिरिक्स रिक्सन ने ही लिखा है और वीडियो के फीमेल लीड रोल में प्रगति ने दिलकश एक्टिंग की है। गाने का म्यूजिक भी रिक्सन का ही है।