New Punjabi song 2020: बॉलीवुड गानों के बाद पंजाबी गाने सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। पंजाबी सिंगर हरीश वर्मा का नया गाना 'पीन दा चस्का' हाल ही में रिलीज हुआ है जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है। गाना एक पति-पत्नी की कहानी है, जिनके बीच शराब पीने को लेकर मीठी तकरार होती है और इसी तकरार को बड़े ही खूबसूरत तरीके से फिल्माया गया है। गाने में फीमेल लीड की भूमिका में गगन सही है। गाने का थीम है कि जब पति किसी महफिल में मस्ती के रंगों में रंगा हो तो पत्नी क्यों पीछे रहे। बता दें गाने को पंजाबी सिंगर हरीश वर्मा ने गाया है और इसके बोल मनिंदर कैले ने लिखे हैं। हाल ही रिलीज हुए इस गाने को अबतक 20 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं तो वहीं इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है।