Latest Punjabi song: जब प्रेमिका के तन पर सजती है लाल चुनरी तो प्रेमी का दिल मचलने लगता है। पंजाबी सिंगर अकुल के नये गाने लाल चुनरिया की भी यही थीम है।
लोगों के बीच इस गाने का कितना क्रेज है इसका अंदाजा आप इस गाने के व्यूज देखकर ही लगा सकते हैं। खास बात ये है की इस गाने को गाने के साथ ही म्यूजिक भी अकुल ने खुद ही दिया है।
गाने के बोल ध्रुव योगी ने लिखे हैं। जबरदस्त लिरिक्स, म्यूजिक और गायकी से अकुल दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। खबर लिखते वक्त तक इस गाने को 18,181,241 व्यूज मिल चुके हैं।