मुझे तेरी लंबी कार की जरूरत नहीं है और ना ही मुझे डॉलर की जरूरत है। मुझे तो तेरा सच्चा प्यार चाहिए - इस अर्थ के पंजाबी बोल के साथ शुरू होता है नेहा कक्कड़ का सुपरहिट पंजाबी गाना प्यार ते जगुआर। ये गाना अगस्त 2015 में रिलीज हुआ था और आज भी इसे खूब पसंद किया जाता है। इसमें हर्षित तोमर का रैप भी है जिसमें वह गर्लफ्रेंड के खर्च से परेशान होकर अपना दुख बयां करते हैं। इस गाने के बोल हर्षित और युवराज संधू ने लिखे हैं। म्यूजिक जेएसएल सिंह ने दिया है। ये गाना इतना हिट हुआ था कि इसे यूट्यूब पर 4 करोड़ से ज्यादा यानी करीब 41 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।